कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज 💥 कबीरधाम जिला अस्पताल की बेहतरी के लिए सीएमएचओ को हटाने की उठी मांग।

कवर्धा। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के विधानसभा क्षेत्र कवर्धा मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में पदस्थ सीएमएचओ को हटाए जाने की मांग जोर-शोर से उठ रही है। बता दें कि जिला चिकित्सालय के वर्तमान सीएमएचओ  पूर्व में भी यहां पदस्थ रह चुके हैं तब भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके खिलाफ़ मोर्चा खोल खोल रखा था। बाद उनके स्थानांतरण हुआ था किंतु सीएस पदोन्नत कर उन्हें सीएमएचओ के पद पर कबीरधाम में पुनः पदस्थ कर दिया गया है। जिला चिकित्सालय स्टाफ की मानें तो वे वर्तमान में सीएमएचओ के कार्य और व्यवहार से खासे नाराज हैं। उनके व्यवहार और बर्ताव की वजह से आए दिन कुछ न कुछ वाक्या होते रहता है। सूत्र बताते हैं कि स्टाफ में सीएमएचओ के खिलाफ़ नाराजगी देखी जा सकती है यही वजह है कि अच्छे अच्छे विशेषज्ञ डॉक्टर के चार दिन पदस्थ रहने के बाद मैदान छोड़ भाग जाते हैं। मरीजों को भी सीएमएचओ के बर्ताव और अडियलपन नहीं भाता और ना ही उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से मरीज या तो मर रहे हैं या इस अस्पताल में आने से कतरा रहे हैं।

धमाका न्यूज़ के अस्पताली सूत्र ने बताया की वर्तमान सीएमएचओ की कार्यप्रणाली से समग्र स्टॉफ मेंइन कार्य करने में अरुचि उत्पन्न होती है वहीं बात बात में उनके व्यवहार में मधुरता कम और विद्वेष की भावना झलकती है। बता दें कबीरधाम के प्रमुख सोशल मीडिया में भी सीएमएचओ के खिलाफ आवाज बुलंद होने लगी है, पत्रकारों से भी सीएमएचओ की नहीं पटती और ना ही पत्रकारों से रूबरू होते हैं, जिले के कुछ प्रमुख सोशल ग्रुप के प्रबुद्ध लोग सीएमएचओ को तत्काल हटाए जाने की मांग कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से कर रहे हैं।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button