कवर्धा। कवर्धा विधानसभा की प्रतिष्ठित एवं प्रदेश भर में सबसे खास मानी जाने वाली सीट में यूं तो दौड़ भाग का खेल चल रहा है मतदाताओं को रिझाने और लुभाने का खेल दोनों ही प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा कर रही है किंतु दिखावे की भीड़ वोट में तब्दील होगी कि नहीं संशय का विषय बना हुआ है क्योंकि मतदाता का मन टटोलना इतना आसान नहीं है, वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़कराज सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में अपने दल बल के साथ क्षेत्र में बैठकें, दौरा, समस्याओं से रूबरू तथा जन समर्थन बतौर हाथ जोड़कर अभिवादन कर बड़ों का आशीर्वाद लेकर बढ़ रहे हैं। आप पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़कराज सिंह पूर्व में जनपद अध्यक्ष रहकर काफी कुछ काम कर चुके हैं वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें पद प्रतिष्ठा व पैसा नहीं बल्कि जन सेवा करने का अवसर अवसर प्रदान किया जावे और इसी अपील से लोग उनसे काफी प्रभावित हो रहे हैं उनके प्रचार रथ को विजयी रथ पर लाने दिलो जान से जुट गए हैं, ऐसे में त्रिकोणी दंगल कहे जाने वाले इस चुनाव में राजा खड़क राज सिंह का राजरथ कांग्रेस और बीजेपी को पछाड़ते हुए जनता की पसंद बनकर ऐतिहासिक और उल्लेखनीय चुनावी फैसला कर दे तो कोई असंभव बात नहीं होगी।