कवर्धा

धमाका न्यूज़✍️दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में श्रम दिवस एवं छत्तीसगढ़ी बोरे-बासी दिवस का आयोजन किया

श्रम दिवस के उपलक्ष मे विद्यालय के बस ड्राइवर, कंडक्टर एवं सभी कार्यरत दीदी-बहनों को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा स्नेहपूर्वक टिफिन भेंट कर सम्मानित किया गया।

दिनांक 1 मई 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में श्रम दिवस एवं छत्तीसगढ़ी बोरे बासी दिवस का संयुक्त रूप से गरिमामयी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने श्रमिकों के सम्मान एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण का सुंदर संदेश दिया।
विद्यालय के बस ड्राइवर, कंडक्टर एवं सभी कार्यरत दीदी-बहनों को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा स्नेहपूर्वक टिफिन भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी ने मिलकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोरे बासी का आनंद लिया और लोकसंस्कृति के स्वाद से जुड़ने का सुखद अनुभव प्राप्त किया।
विद्यालय की प्राचार्या ग्रेसिया फीग्रेद ने इस अवसर पर प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए श्रमिकों के योगदान को अमूल्य बताया तथा विद्यार्थियों को श्रम के प्रति आदरभाव रखने की सीख दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक आशीष कुमार अग्रवाल,समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन की सराहना की और इसे विद्यालय की मानवीय एवं सांस्कृतिक चेतना का सजीव उदाहरण बताया।
यह संयुक्त आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, सामाजिक मूल्यों की स्थापना एवं छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति के प्रति सम्मान को समर्पित रहा।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button