कवर्धासियासत

धमाका न्यूज़✍️पार्षद सुनील साहू को वार्ड 26 से बीजेपी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित संगठन के नेताओं से वार्डवासियों ने की अपील।

कवर्धावार्ड क्रमांक 26 गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद सुनील साहू को भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्षद पद के अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने की मांग जोर-शोर से वार्ड वासी कर रहे हैं, वार्डवासी बस यही बात कह रहे हैं कि इस वार्ड में सुनील साहू ही पार्षद बने, उनके अलावा कोई और इस पद के लायक नहीं हो सकता।

अपनी मांग को लेकर वार्ड वासी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा तक गुहार लगा चुके हैं साथ ही संगठन के तमाम आला नेताओं तक अपनी जायज मांग रख चुके हैं। बता दे कि वार्ड 26 के पार्षद सुनील साहू विगत 5 बरस से वार्ड में लगातार काम करते आ रहे हैं, वार्ड की विभिन्न समस्याओं से लेकर व्यक्तिगत तौर पर वे वार्डवासियों से जुड़ाव बनाये हुए हैं, श्री साहू युवा वर्ग में खासे पसंद किए जाते हैं, वार्ड की तमाम गतिविधियों में पार्षद सुनील साहू के सानिध्य में सैकड़ो युवा जुड़ जाते हैं, वार्ड के बुजुर्ग तथा महिलाओं में भी सुनील साहू अच्छी पैठ रखते हैं, बता दें कि शहर का यह पहला वार्ड है जहां के वार्डवासी स्वयं सुनील साहू को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, सुनील साहू का मिलनसार व्यवहार, बेहतर कार्य शैली तथा हर समय लोगों के बीच उनकी उपस्थिति तथा वार्ड के प्रति निरंतर उनकी लगन मेहनत और संघर्ष के कारण वार्डवासी उन्हें खासे पसंद करते हैं बस यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें वार्ड प्रत्याशी बनाए जाने की वार्डवासी अपेक्षा करते हैं, साथ ही वार्डवासी यह भी कह रहे हैं कि सुनील के अलावा इस वार्ड में कोई दूसरा प्रत्याशी उन्हें कतई मंजूर नहीं होगा। बहरहाल वार्ड वासियों की एकतरफा सुनील साहू को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उपमुख्यमंत्री तथा संगठन के नेताओं तक की जा चुकी है अब देखते हैं पार्टी संगठन और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा क्या फैसला लेते हैं।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button