कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़✍️रन फॉर यूनिटी,,, प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने लगाई एकता की दौड़

कवर्धा 29 अक्टूबर 2024। देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्टर गोपाल वर्मा आज स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में आयोजित ’रन फॉर यूनिटी’ में शामिल हुए। कलेक्टर श्री वर्मा ने ’रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लेते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ को प्रेरणादायक बताते हुए हरी झंडी दिखाई। इस आयोजन का उद्देश्य सभी को एकजुट होकर देश की प्रगति में योगदान देने और फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देना है।

उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस इस वर्ष 29 अक्टूबर को ही मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी वाईडी साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी, सहायक संचालक एमके गुप्ता सहित जिला अधिकारी, स्वामी विवेकानंद एकेडमी के छात्रों ने भी एकता दौड़ लगाई।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button