कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज 💥 पुत्री ने की परिवाद पेश पिता और जीजा सलाखों के भीतर, दिलचस्प मामला जरूर पढ़े

धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।

पुत्री के नाम की दो ट्रक को पिता व जीजा के द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर किया गया बिकी।

कबीरधाम जिले के थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 35/2022 एवं अपराध क्रमांक 36/2022 धारा 120बी, 420, 465, 467, 468, 471, 34 भादवि के प्रार्थिया नवनीत कौर ने न्यायालय में परिवाद पत्र पेश किया था कि उसके पिता त्रिलोचन सिंह सलुजा व उसके जीजा अरविंदर सिंह छाबड़ा ने इसके नाम की दो ट्रक सीजी 09 जेसी 2491 व ट्रक क्रमांक सीजी 09 जेसी 1991 को स्वयं का बताकर फर्जी दस्तावेज व बिक्रीनामा तैयार कर अलग-अलग दो लोगो को 16-16 लाख में बिक्री किया गया है। जिस पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी त्रिलोचन सिंह सलुजा व अरविंदर सिंह छाबड़ा व अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक भुषण एक्का के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ हेतु दो टीम बनाकर बिलासपुर, मुंगेली व रायपुर, धमतरी आरोपियों की संबंध में पता तलाश हेतु आरोपियों के संभावित छुपने के स्थानों में दबिश दिया गया दबिश के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि प्रार्थिया नवनीत कौर के पिता आरोपी त्रिलोचन सिंह सलुजा, व जीजा अरविंदर सिंह छाबड़ा जो बिलासपुर व रायपुर में गिरफ्तारी के डर से छुपे थे। पुलिस को छुपे हुये स्थान की जानकारी होने पर दिनांक-21.09.2022 को छत्तीसगढ़ से दीगर राज्य व देश से भागने की प्रयास करने की जानकारी होने पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को माना एयरपोर्ट पर जाकर दबिश दिया गया एयरपोर्ट में थाना माना व एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सी.आर.पी.एफ. के सहयोग से मामले के आरोपी (1.) त्रिलोचन सिंह सलूजा पिता निरंजन सिंह सलुजा उम्र 68 साल (2.) अरविन्दर सिंह छाबड़ा पिता हरजिन्दर सिंह छाबड़ा उम्र 37 साल साकिनान रायपुर रोड शोनालिका शोरूम कवर्धा थाना कवर्धा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होने नवनीत कौर के नाम की दोनों ट्रकों को नवनीत कौर के फर्जी हस्ताक्षर कर बेचना स्वीकार किये। मामले में उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा नवनीत कौर के फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रक क्रमांक सीजी 09 जेसी 1991 को खरीदने वाला आरोपी सलमान मोमिन पिता करामनद्दीन उम्र 26 साल निवासी पोड़ीटोला थाना बोड़ला को भी मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक- भुषण एक्का, सउनि नरेन्द्र सिंह, सहा.उप निरी. आशीष सिंह, सहा. उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्र. आर. खुबीराम साहू, प्र. आर. हिरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक -विलकेश कोसरिया, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक मनोज साहू, महिला आरक्षक रीचा मार्को सैनिक अनिल पाण्डेय व सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button