धमाका न्यूज 💥 गरीब किसानों के केसीसी ऋण के 87 लाख डकारने वाला भ्रष्ट पूर्व समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता को प्रभारी मुकेश यादव की टीम ने धर दबोचा, घटना के बाद से फरार था गुप्ता
गरीब किसानों के नाम से खाद एवं केसीसी का 87 लाख रुपए का गबन करने वाला पूर्व सहायक समिति प्रबंधक रणजीतपुर गिरफ्तार
⏭️आरोपी के गिरफ्तारी से 118 किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान।
सहसपुर लोहारा। जिला कबीरधाम में सेवा सहकारी समिति मर्यादित रणजीतपुर पं.क्र. 1369 के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पूर्व समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान किये गये कार्याे में अनिमितायें एवं लापरवाही बरतते हुए 118 कृषकों द्वारा लिए केसीसी ऋण राशि को वसुल कर करीबन् 87 लाख रूपये की राशि को बैंक खाता में जमा नहीं कर गबन किया गया है, कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 258/22 धारा 409,420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। ठगी का शिकार हुए कृषकों से विधिसंगत् दस्तावेजों की जप्ती एवं संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण किया जाकर आरोपी समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता पिता स्व. सुखलाल गुप्ता निवासी रणजीतपुर थाना स.लोहारा की पतासाजी कर गिरफ्तारी किये जाने निर्देशित करने पर संजय धु्रव उप पुलिस अधीक्षक लोहारा अनुविभाग के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मुकेश यादव एवं सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे तथा अन्य स्टाफ की उक्त विवेचना कार्यवाही हेतु विशेष टीम गठित कर कृषकों से ऋण पुस्तिका एवं अन्य दस्तावेजों की विधिसंगत् जप्ती कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर आरोपी की पतासाजी प्रांरभ की गयी। जो आरोपी थाना में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से लगातार अपने सकूनत से फरार होने से आसूचना तंत्रो से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सुभाष गुप्ता के छुपे हुए हरसंभावित स्थानों पर दबिश दिया जाकर दिनॉंक 21.09.2022 को आरेापी सुभाष गुप्ता की पतासाजी कर गिरफ्तारी कार्यवाही किया जाकर घटना के संबंध में पुछताछ किया जा रहा है। पुछताछ के बाद आरोपी को विधिसंगत् रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में दिशा-निर्देश में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा एवं सहायक उप निरीक्षक एवं स.लोहारा पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।