कबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज💥जिले के आयुष्मान कार्डधारियों को डेढ़ वर्ष में शासन से इलाज के लिए मिले करीब 32 करोड़ रुपए की सहायता, जरा पढ़े कलेक्टर जनमेजय महोबे की अपील

💥कुल 2 हजार 3 सौ 38 बीमारियों के इलाज के लिए शासन से सहयोग का प्रावधान, इनमें से हाल ही में सिर्फ 166 को सरकारी अस्पतालों के लिए किया गया पेटेंट शेष का इलाज निजी व शासकीय अस्पतालों में यथावत है जारी।

कवर्धा। आम जन को बीमारी के खर्चों में सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र शासन द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व राज्य शासन द्वारा डॉ खूबचन्द स्वास्थ्य सहायता योजना चलाया जा रहा है। इसके तहत कुल 2338 तरह की बीमारियों के उपचार के लिए शासन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। हाल ही में इन योजनाओं में चंद तब्दीलियां करते हुए शासन की ओर से 166 तरह की बीमारियों में दी जाने वाले सहयोग को केवल शासकीय अस्पतालों के लिए सुरक्षित कर दिया है। शेष बीमारियों का इलाज अब भी शासकीय व निजी अस्पतालों में यथावत जारी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि कबीरधाम में आयुष्मान कार्ड धारकों को 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 11 हजार 1 सौ 58 लोगों को शासकीय 4 करोड़ 29 लाख 32 हजार 75 रुपये का तक की सहायता उपचार हेतू की गई। इसी प्रकार उक्त सत्र में निजी चिकित्सालयों में 7 हजार 5 सौ 56 लोगों को उपचार हेतु 16 करोड़ 28 लाख 63 हजार 1 सौ 74 रुपए का सहयोग मिला। इसी प्रकार वर्तमान जारी सत्र में 1 अप्रैल 2022 से 31 अगस्त 2022 तक 5 हजार 8 सौ 45 लोगों को 2 करोड़ 17 लाख 56 हजार 6 सौ 40 रुपए उपचार हेतु मदद की जा चुकी है। निजी क्षेत्रों की यदि बात की जाए तो उक्त जारी सत्र में 4 हजार 2 सौ 48 लोगों ने 8 करोड़ 94 लाख 91 हजार 2 सौ 89 रुपये तक की सहायता प्राप्त करके उपचार कराया है।

💥यूँ समझें योजना के लाभ

सी एम एच ओ डॉ मुखर्जी ने बताया कि केन्द्र सरकार से संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबध्द परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है। जिसमें अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक एवं शेष एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

💥जारी है आपके द्वार आयुष्मान अभियान, 8 सितंबर से अंतर्विभागीय समन्वय करके मुहिम को दी जाएगी रफ्तार

अभियान के तहत् आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। कबीरधाम जिले में लक्ष्य के अनुसार 876938 लोगों में से 456946 लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिये पंजीयन किया जा चुका है, वर्तमान स्थिति में 419992 लोगों का पंजीयन किया जाना शेष है। डॉ मुखर्जी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कोटवार, पंचायत सचिव, स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले भर से विकासखण्डवार ग्रामवार छूटे हुए हितग्राहियों की लिस्ट तैयार करके हितग्राहियों से सम्पर्क किया जा रहा है। इन सबका आयुष्मान कार्ड व हेल्थ आई डी कार्ड बनवाया जा रहा है। प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामवार रिव्यू कर प्रोग्राम के कार्यों का आंकलन भी किया जाएगा। डॉ मुखर्जी ने बताया कि आगामी 8 सितंबर से अंतर्विभागीय समन्वय से मुहिम को रफ्तार देने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए सभी एस डी एम को ड्यू लिस्ट उपलब्ध कराई गई है।

💥राशि की मांग होने पर 104 पर कर सकते हैं शिकायत

आयुष्मान कार्ड पूर्णतः निःशुल्क बनाया जा रहा है यदि कार्ड बनाने के लिये राशि की मांग की जाती है तो इसकी सूचना टोल-फ्री नम्बर 104 पर दें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए राशन कार्ड ,आधार कार्ड, शासकीय फोटो पहचान पत्र आवश्यक है, उक्त आवश्यक दस्तावेज लेकर लोक सेवा केन्द्र अथवा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर कार्ड बनवाया जा सकता है।

💥जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जनता से की कार्ड बनवाने की अपील

जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले की जनता से अपील किया है कि पंजीयन कराकर अपना आयुषमान कार्ड अवश्य बनाएं। स्वास्थ्य बिगड़ने या किसी तरह की दुर्घटना होने पर इस कार्ड के माध्यम से शासकीय व चिन्हित निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार कराया जा सकता है। उपचार में लगने वाली राशि का भुगतान मरीज या परिजनों की जगह शासन द्वारा सम्बन्धित अस्पताल को कर दिया जाता है। इसलिए जिनका भी कार्ड बनना शेष है सभी अपना कार्ड अवश्य बनवाएं व योजना का लाभ लें।

💥कलेक्ट्रेड में लगाया गया शिविर
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आज जिला कलेक्ट्रेड में शिविर आयोजित किया गया। सोमवार को जनदर्शन के लिए एआम जनता कलेक्ट्रेड आते हैं उनके सेवा में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे द्वारा आज हितग्राहियों को कार्ड का वितरण कर सबका कार्ड बनवाने की अपील की गई।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button