कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज💥 शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज युवा संवाद कार्यक्रम में पुलिस कप्तान डा०अभिषेक पल्लव ने विभिन्न विषयों पर जानकारी साझा करते हुए युवाओं को मार्ग प्रशस्त व प्रेरित किया

कवर्धा – आस्था समिति द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में *युवा संवाद* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का रुपरेखा एवं मार्गदर्शन आस्था समिति के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत बर्मन अतिरिक्त कलेक्टर, सौरभ निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू केन्द्र, मुख्य वक्ता डॉ  के०एस० परिहार जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला कबीरधाम एवं बेमेतरा, लंवन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा, डॉ के. तिग्गा सहा. प्राध्यापक, बालाराम साहू रेड क्रास सोसाइटी, सुश्री नितिका डडसेना संरक्षण अधिकारी, श्रीमती विभा जिला प्रशासक सखी वन स्टाफ सेंटर, डा० तुला राम साहू सामाजिक कार्यकर्ता, असित कुमार सहा. प्राध्यापक. की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को केरियर के बारे में बताते हुए, ट्रैफिक नियम, सोशल मिडिया, शिक्षा स्तर पर चुनौतियों, नौकरी की चुनौती, मोबाइल उपयोग में इंटरनेट, व्हाट्सप्प, वीडियो कॉल, बाहर से आये होते फर्जी कॉल, इंस्टाग्राम, अन्य एप्प के प्रभावो से बचने हेतु जानकारी दिए साथ ही जेंडर, महिलाओ की वेश भूषा आदि की जानकारी दिया गया । विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत बर्मन अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि मतदान के सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया की अपने मत का दान एक अच्छे व्यक्ति को दीजिये जो आपकी सहायता कर सके बिजली, पानी, रोड, गली, तालाब का सही निर्माण करें हमारे देश से ज्यादा अन्य देश विकसित होते जा रहें है, सही चुनाव नहीं होने के कारण चुने गए लोग गांव एवं शहर में विकास का कार्य नहीं हो पाता। मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़े/ त्रुटि हैं जोड़ने एवं सुधार कराने को कहा गया। श्रीमती के०एस० परिहार के द्वारा बताया गया कि एकता एवं एकजुटता, नागरिक कर्तव्य, देश की संस्कृति, कल्चर, देश एवं राज्य के प्रति जिम्मेदारी, स्वतंत्रता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने, इतिहास आदि की जानकारी दिए। सौरभ निषाद जिला युवा अधिकारी के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य एवं पंच प्रण का शपथ दिलाया गया । बाला राम साहू जिला समन्वयक रेडक्रास सोसाइटी द्वारा सिकलसेल बीमारी एवं मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। सुश्री नितिका डड़सेना महिला संरक्षण अधिकारी नवा बिहान द्वारा महिला अधिकार, घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दिए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, वक्ता, सहा. प्रा. को एवं परियोजना के उत्कृष्ट कार्यकर्त्ताओं, छात्राओं को स्मृति चिन्ह् से आस्था समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। आस्था समिति एक स्वयं सेवी व गैर सरकारी अलाभकारी पंजीकृत संस्था है जिसका पंजीयन मप्र सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के अंतर्गत 15 अक्टूबर 1999 को पंजीकृत है जिसका पंजीयन क्र 2645 है। संस्था जिला कबीरधाम, मुंगेली, राजनांदगाव, बेमेतरा, गौरेला – पेंड्रा -मरवाही एवं बिलासपुर में सक्रिय रूप कार्यरत है आस्था समिति प्रमुख रूप से विकास के क्षेत्र में स्थानीय विशेष पिछड़ी जन जाति, बच्चों, युवा, महिलाओ की क्षमता वर्धन करतें हुए आगे बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए प्रयासरत हैं। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर कश्यप सक्रिय कार्यकर्ता आस्था समिति एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त राजेश गोयल कार्यक्रम प्रबंधन लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना ने किया । कार्यक्रम में आस्था समिति से महेश निर्मलकर, कोमल निर्मलकर, रामअनुज पाली, मनीषा जांगड़े, सहजादी खान, रामकली, पार्वती, रामलाल,आरती यादव, एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं 200 से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button