कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥 सांसद आदर्श ग्राम योजना की हकीकत; पूर्व सांसद द्वारा गोद लिए ग्राम राजानवागांव की हालत बद से बदतर, प्रसिद्ध भोरमदेव मार्ग आधा किलोमीटर तक पानी से सराबोर

कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना को लागू किया गया था, यह योजना थी सांसद आदर्श ग्राम योजना। जी हां इस योजना के तहत पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कबीरधाम जिले के ग्राम राजानवागांव को गोद लिया था। प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों का विकास करना था किंतु पूर्व सांसद ने गोद लेने के बाद इस गांव की तरफ कभी भी मुड़ कर नहीं देखा, ना ही किसी प्रकार का विकास उनके द्वारा किया गया।  इस मार्ग से छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर और पर्यटन के लिए जाया जाता है।  हालात यह है कि इस मार्ग में 500 मीटर तक पानी लबालब भरा होने की वजह से आवाजाही में बड़ी समस्या उत्पन्न होने लगी है। खासकर स्कूली बच्चों के लिए यह मार्ग खतरनाक साबित हो रहा है।

  “धमाका न्यूज़” पत्रकार निखिल सोनी की पड़ताल ने पाया कि राजानवागांव एक ऐसा ग्राम है जिस ग्राम से होते हुए हजारों पर्यटक प्रतिदिन भोरमदेव मंदिर दर्शन और पर्यटन के लिए आते हैं किंतु राजा नवागांव के इस मार्ग में 500 मीटर तक पानी लबालब भरा हुआ है, निकासी का कोई साधन नहीं है, ना ही कोई नाली निर्मित है जिसकी वजह से यहां पर पानी हमेशा ही भरा रहता है। (वीडियो देखें) बच्चे इसी मार्ग से स्कूल आवाजाही करते हैं और जहां फोर व्हीलर वाहन आती है तो बच्चे पानी से सराबोर हो जाते हैं अर्थात यूनिफॉर्म पूरा भीग जाता है आते और जाते वक्त स्कूली बच्चे बहुत ही तकलीफ में होते हैं।

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने जिस उत्साह और उमंग के साथ ग्राम राजानवागांव को प्रधानमंत्री के मंशानुरूप सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था लेकिन उन्होंने कभी विकास के मार्ग प्रशस्त नहीं किए न ही ग्राम राजानवागांव की ओर उन्होंने कभी कूच किया। आज स्थिति यह है कि विकास तो छोड़िए उल्टा यहां पर आवाजाही का मार्ग ही बाधित हो गया है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button