धमाका न्यूज़✍️भोरमदेव पदयात्रा में महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर स्टॉल लगाकर दिया बेटियों के महत्व का संदेश, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने की सराहना

कबीरधाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह के प्रथम सोमवार को प्रसिद्ध भोरमदेव पदयात्रा का शुभारंभ परंपरागत रूप से बुढ़ामहादेव मंदिर से किया गया। इस विशेष अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर जागरूकता स्टॉल एवं सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई। इस पहल का उद्देश्य बालिका जन्म को प्रोत्साहन देना और बेटी जन्म को उत्सव की तरह मनाने की भावना को जनमानस तक पहुँचाना था। इस रचनात्मक प्रयास का नेतृत्व कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार तिवारी के निर्देशन में किया गया। बेटियों के प्रति जागरूकता का सशक्त माध्यम यह स्टॉल बेटियों के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के संदेश के साथ समाज को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु प्रेरित करता है।
“बेटीजन्मोत्सव” जैसे आयोजनों को जनसामान्य तक ले जाना, बेटियों के जन्म को खुशी से मनाने की भावना को बल देने के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सक्रिय समर्थन देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्टॉल का अवलोकन किया एवं विभाग द्वारा किए गए इस नवाचार की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए ऐसी पहलें समाज में स्थायी मानसिक परिवर्तन लाने में सहायक होंगी। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से ईश्वरी साहू, अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम कैलाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, अध्यक्ष, नगर पालिका नितेश अग्रवाल अजय कुमार त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धर्मेंद्र सिंह छवई, पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम सत्यमित्र शास्त्री, सचिव, स्नेह सर्वोदय सेवा संस्था, राजनांदगांव श्रीमती कविता सिंह, जिला मिशन समन्वयक श्रीमती सरिता साहू, जेंडर विशेषज्ञ स्कूल की छात्राएँ, अभिभावक, एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजनांतर्गत जिले की बालिकाओं हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन दिनांक 15 जुलाई 2025 से 16 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शैक्षणिक और व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना है