धमाका न्यूज़✍️ पालिका पार्षदों में नाराजगी व्याप्त, दुर्भावना के चलते पार्षदों के नहीं हो रहे कोई काम, कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं कुछ पार्षद।

नवगठित पालिका टीम में पार्षदों में व्याप्त निराशा अब जगजाहिर होने लगा है, वार्डवासियों से किए गए वायदों के भरोसे जीत कर आए पार्षदो का कोई सुनने वाला नहीं है और ना उनकी पालिका में उनका मान -मनौव्वल है जिसके चलते उनके वार्ड में लंबित और जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं, जिसकी वजह से पार्षदगण दुर्भावनापूर्ण रवैय्ये से काफ़ी खफा और नाराज चल रहे हैं। कुछ दुर्भावना से ग्रसित लोगों द्वारा निर्वाचित पार्षदों के खिलाफ षड़यंत्र रचा जाकर उनके अधिकारों का हनन किया जाना भी प्रमुख है। हालात यूँ ही बने रहने पर जल्द ही कई पार्षद इस्तीफा देने मजबूर हो सकते हैं।
“धमाका न्यूज़” की पड़ताल से आक्रोशित पार्षदगण अब विधायक एवं उपमुख्यमंत्री से अपेक्षा रखते हैं। पार्षदगण अध्यक्ष के रवैया और बर्ताव से काफी मायूस हो गए हैं। हकीकत जो निकलकर आई है उसमें पालिका अध्यक्ष और सभापतियों के अलावा बाकी सिर्फ नाम मात्र के पार्षद का ठप्पा लिए हैं उनकी कुछ नहीं चलने दिया जा रहा और न उनकी कोई पूछ परख हो रही है, वहीं कुछ बरगलाने और भड़काने वाले की पालिका के सभी मामलों में दखल होने के कारण बाकी पार्षदों को दुर्भावनापूर्ण ताक पर रखा गया है जिसका दूरगामी परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।
बहरहाल समय की ताक का इंतजार कर रहे खफा पार्षदगण अपने आला नेता पर अंतिम आस लगाए हुए हैं। अन्यथा विवशता में बने रहने से इस्तीफा देने का मन भी बना चुके हैं।