कबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज़✍️राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों को मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई

कवर्धा।आज 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में समस्त कार्यालयीन अधिकारी और कर्मचारियों को अपने मत का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई।

श्री सिंह ने इस अवसर पर यह भी निर्देशित किया कि जिले के सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कर्मचारियों को मताधिकार के प्रयोग के लिए शपथ दिलवाएं। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों को आगामी चुनावों में स्वतंत्र, निर्भीक और बिना किसी भय के अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण अधिकार का प्रयोग करके अपने देश की प्रगति में योगदान दे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करेगा और उन्हें सही समय पर मतदान के प्रति प्रेरित करेगा।

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजू कुमारी मान्नेवार सहित समस्त कार्यालयीन अधिकारी और जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button