धमाका न्यूज 💥 पंडरिया के नवनिर्मित “भव्या महिला ग्रुप” द्वारा धूमधाम से मनाया गया गरबा महोत्सव

पंडरिया। नगर में महिलाओ द्वारा बनाए गय भव्या महिला ग्रुप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का भव्य शुभारंभ दिनांक 30 सितंबर 22 को रौंहा में हुआ ।भव्या ग्रुप का यह द्वितीय वर्ष का आयोजन है। इस गरबा महोत्सव के प्रथम दिवस में बंगाली संस्कृति में मां दुर्गा की आराधना का थीम रखा गया इसके अनुसार भव्या ग्रुप की महिलाएं सहित अनेक दर्शक लाल रंग की बंगाली साड़ी एवं वेशभूषा में सुसज्जित होकर गरबा में सम्मिलित हुई । इस आयोजन का मुख्य आकर्षण द्घूपची नृत्य रहा जिसमें महिलाओं ने हाथ में द्घूपची लेकर बंगाल के पारंपरिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी और कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति दीप नृत्य था जिसमें दीपक हाथ में लेकर माता रानी को प्रसन्न करने गरबा नृत्य किया गया । द्वितीय दिवस माता की आरती व गुजराती पोशाक में गरबा नृत्य साथ में बच्चो का स्पून रेस व बाल्टी बाल का मनोरजक खेल रखा गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन मां की आरती पश्चात राजस्थानी नृत्य घूमर , डाडिया कार्यक्रम तथा बच्चो को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने के लिए वैदिक मंत्रों की स्तुति का आयोजन एवम बड़े बच्चो द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। वहीं भव्या महिला ग्रुप द्वारा कन्याभोज का भी आयोजन किया गया जिसमे ग्रुप की महिलाओ द्वारा सपरिवार उपस्थित कन्यभोज कराया गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों ने भव्या महिला ग्रुप के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दिए । गरबा कार्यक्रम में ग्रुप की सभी महिलाएं सपरिवार सम्मिलित हुई ।