कवर्धाखास खबर

धमाका न्यूज़✍️उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयास से राधा कृष्ण वार्ड नं. 20 में 28.66 लाख की लागत से बनेगें सीसी रोड, जनप्रतिनिधियों, पार्षद और वार्डवासियों ने किया भूमिपूजन

कवर्धा। राधाकृष्ण वार्ड क्रं. 20 में आज नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, वार्ड क्रं. 20 पार्षद मनीषा अनिल साहू, शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, व वार्डवासी की उपस्थिति में अधोसंरचना मद अंतर्गत 28 लाख 66 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड़ का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया।

पार्षद मनीषा अनिल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयास से वार्डो में विकास की गंगा बह रही है आज वार्ड क्रं. 20 वार्ड के सम्मानीय नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ हो गया है। उन्होनें बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आज वार्ड क्रं. 20 के 10 स्थानों में निर्मित होने वाले सीसी रोड निर्माण लागत 28 लाख 66 हजार रूपये का भूमिपूजन किया गया है वार्ड क्रं. 20 में
1 नानू सोनी के घर से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण,
2 संतोष सतनामी के घर से ललित लहरे के घर तक सीसी रोड निर्माण, 3 अजय पाली के घर से पास
सीसी रोड निर्माण, 4.बिसेन हॉस्पिटल के बग़ल से रामकुमार सिन्हा के घर तक सीसी रोड निर्माण
5 कुमारी चंद्रवंशी के घर पास हाफ राउंड नाली निर्माण
6 घनश्याम सोनी के घर से इकलाख खान के घर तक आरसीसी नाली निर्माण 7 अन्नू ठाकुर के घर से मेन रोड तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण 8 हैदर किराना से जमात मंदिर तक सीसी रोड निर्माण 9 सुलभ के पास सीसी रोड निर्माण 10 यादव भवन से सोसायटी तक सीसी रोड निर्माण,सभी उपस्थित लोगों ने सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति होने से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, पार्षद मनीषा अनिल साहू का हार्दिक आभार जताया है।
भूमिपूजन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, सुशील तिवारी, किशोर खुराना, सुनील साहू पार्षद, हरीश साहू, अरुण यादव, वनीत छाबड़ा,अविनाश छाबड़ा, मुकेश यादव एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button