अपराधकबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज़✍️ वन अमले पर खुनी हमले के 17 आरोपियों को पुलिस ने उनके घरों से निकाल दबोचा, आरोपियों में दो नाबालिक भी संलिप्त

दिनांक 22 -23 की दरमियानी रात कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गांव के कुदुर झोरी नाला में अवैघ रेत उत्खनन की सूचना पर वन विकास निगम की टीम अवैध उत्खनन रोकने गई हुई थी नाले के पास लोगों के उग्र होने से वन विकास निगम की टीम वापस आ रही थी तब कामठी में डाला महुआ और पंडरीखार के लोगो द्वारा हमला कर दिया जिससे वन विकास निगम की अधिकारी गणेश चंद्रवंशी एवं अनिल कुर्रे को काफी चोट आई थी जिनकी रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध पंजीकृत किया गया था मामले के नामजद आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में डालमहुआ और पंडरीखार के 17 लोगों का अपराध में सनलिप्त होना पाया गया है सभी के घरों में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो नाबालिक भी शामिल है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button