धमाका न्यूज 💥मुनमुना संकुल में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मानित
पंडरिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती माता एवं भारतमाता के तैलीय चित्र पर तिलक, दीप, पुष्पार्चन कर वंदना एवं राष्ट्रगान से शुभारम्भ करते हुए संकुल प्राचार्य आर एस शाण्डिल्य एवं राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक तुलस चंद्राकर का उद्बोधन प्राप्त हुआ। तत्पश्चात संकुल के समस्त संस्था प्रमुखों की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय स्तर पर शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट एवं अग्रणी कार्य करने वाले तुलस चंद्राकर, सुमित पाण्डेय, श्रीमती राधा धुर्वे, श्रीमती वर्षा प्रधान, इंदल दास डाहिरे, जोहित चेचाम को संकुल प्राचार्य शाण्डिल्य ने एवं शैक्षिक समन्वयक रघुनंदन गुप्ता के द्वारा श्रीफल, अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, लेखनी एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त सभी शिक्षकों ने अपनी शिक्षकीय जीवनादर्शों एवं आत्मकथा से सबको प्रेरित किये, वहीं सुमित पाण्डेय जी ने कहा कि कई शिक्षक By Choice और कई By Chance इस क्षेत्र में आ जाते हैं जिससे इसका अध्ययन-अध्यापन में बहुत प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर राज्यपाल
पुरस्कृत तुलस चंद्राकर जी ने कहा कि शाण्डिल्य सर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से उन्हें यह राज्यपाल सम्मान प्राप्त हुआ है, हम अपने जीवन में यदि संकल्प ले लें तो कोई भी कार्य असम्भव नही है। शैक्षिक समन्वयक श्री गुप्ता जी ने कहा कि “नित-नए अध्ययन से ज्ञान का नवीनीकरण होता है” एक शिक्षक अपने जीवन में अपने लिए नहीं अपितु अपने विद्यार्थियों के लिए पढ़ता है। हमारे शिक्षा का उद्देश्य निष्काम भाव से होना चाहिए। संकुल प्राचार्य आर.एस. शाण्डिल्य के आज जन्मदिवस पर उपस्थित सभी शिक्षकों के द्वारा डायरी, लेखनी एवं पुष्पगुच्छ से भेंट कर शुभकामना ज्ञापित करते हुए इस पल को अविस्मरणीय बनाया गया।
इस अवसर पर लखनलाल चंद्रवंशी, भगवान सिंह राज जी, गणेशराम धुर्व, सुश्री श्यामा मेश्राम, जितेंद्र चतुर्वेदी, श्रीवरसिंह परस्ते, सिद्धराम मण्डावी, रामभरोस पटेल, अतुल तिवारी, चैतराम धुर्वे, नरेश चेचाम, गजानंद कश्यप जी उपस्थित थे।