धमाका न्यूज़✍️ प्राथमिक शाला महली मे “न्योता भोजन” का शानदार आयोजन, स्कूल शिक्षकों, छात्रों एवं पालकों ने किया भोजन
पंडरिया नगर के निकट ग्राम पंचायत महली के प्राथमिक शाला भवन मे बच्चो और पालको के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया गया छत्तीसगढ़ शासन ने जन समान्य को स्कूलों से जोड़ने के लिए सभी विद्यालयों मे न्योता भोजन करवाने के लिये यह एक योजना चालू किये है इसी तारतम्य मे प्राथमिक शाला महली मे न्योता भोजन और पाँचवी के बच्चो के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी.पी. बनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया द्वारा प्रिय एवं सम्मानित शिक्षक साथियों विकासखंड पंडरिया आप सभी अवगत हो कि पूरे पंडरिया ब्लाक में समस्त विद्यालय आम पब्लिक को विद्यालयों में न्योता भोजन के माध्यम से जोड़ा जा रहा है जो आपकी और हमारे सभी का एक नई उमंग व ऊंचाई है जिसके द्वारा विद्यालय परिवार में आम नागरिक को जोड़ा जा रहा है यह बहुत ही खुशी की बात है कि प्रत्येक विद्यालयों में न्योता भोजन के नाम से एक प्रतिस्पर्धा हो रही है जो पंडरिया ब्लाक को एक नई भविष्य को पदार्पण करने जैसी है आप सभी को बधाई हो यह कार्यक्रम जो किया जा रहा है निश्चित रूप से समाचार पत्र में दीजिए जिसमें विद्यालय का नाम ब्लॉक का नाम जिलsj नाम सहित जिसके द्वारा न्योता भोजन तैयार किया जा रहा है उसका नाम समाचार पत्र में जरूर हो। सभी को बधाई देकर बच्चो को अपना आशीर्वाद प्रदान किये आज का न्योता भोजन विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका पालक के साथ अर्जुन चंद्रवंशी श्री गोपाल चंद्राकर अध्यक्ष शाला विकास समिति धीरज देवांगन संकुल प्राचार्य ईश्वर तिवारी संकुल समन्वयक सोमनाथ साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला महली श्रीमती मालती तिवारी प्रधान पाठक दुल्लापुर पवन पाठक प्रधान पाठक प्राथमिक शाला महली कामराज सोनी व्याख्याता हाई स्कूल महली विनोद गोस्वामी सुरेश देवांगन भरत डोरे श्रीमती सुधा क्षत्रिय श्रीमती बिंदु राजपूत श्रीमती इन्द्राणी सत्यम सहित पालक गण और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे आज का न्योता भोज विद्यालय द्वारा संचालित समूह और विद्यालय के शिक्षक गणो के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजन किया गया