खास खबरसियासत

बजट धमाका✍️ केंद्र सरकार की अंतरिम बजट अंतिम बजट :-रानू दुबे

कवर्धा /01 फरवरी 2023। वित्त मंत्री के अंतरिम बजट के बारे आलोचना करते हुए,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व कृषि उपज मंडी के पूर्व सदस्य श्रीमती रानू दुबे ने कहा कि इस अंतरिम बजट भाजपा के अंतिम बजट होगा इस बजट में महिलाओं,किसानों,युवाओं के लिए कुछ खास नहीं, हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं को सिर्फ निराशा हाथ लगी है। महंगाई से आज सभी वर्ग परेशान हैं लेकिन महंगाई को नियंत्रित करने के लिए इस बजट में कुछ भी नही।

रानू दुबे ने कहा कि बजट में दो करोड़ से अधिक गरीबों को आवास देने और तीन करोड़ महिलाओ को लखपति बनाने की जुमले बाजी के अलावा कुछ नहीं है।
श्रीमती दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का सिर्फ नारा लगाती है, ना ही बेटी की सुरक्षा के लिए और ना ही बेटियों के शिक्षा लिए इस बजट में कुछ भी नहीं। महिलाओं और बेटियों को हर बार की तरह इस बार भी हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया गया है। मध्यम वर्गीय परिवार को इस बजट से काफी आशाएं थीं लेकिन बजट के पिटारा में मध्यमवर्गीय परिवार के लिए कुछ भी नहीं निकला।
रानू दुबे ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा पूर्व में किए गए वादे जो दस साल हो चुके है सभी के खाते में पंद्रह लाख आने की सभी इस बजट का इंतजार कर रहे थे,रानू दुबे ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से विशेष पैकेज की दावा कर रहे थे,लेकिन इस बजट में छत्तीसगढ़ वासियों के लिए कोई बड़ी सौगात ऐलान नही की गई।
रानू दुबे ने कहा कि यह बजट काफी निराशाजनक है जो सभी वर्गों को निराश कर रही है,बेरोजगारों की उम्मीद हर बार की तरह इस बार फिर टूट गई,।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button