धमाका न्यूज़✍️ शहर में बढ़ते अपराध का सबसे बड़ा गढ़ बना कबाड़ी, सुरक्षा वास्ते कबाड़ियों पर नकेल कंसना तथा पुलिस की रात्रि कालीन पेट्रोलिंग निहायत जरूरी।
कवर्धा। कवर्धा शहर में चोरी की वारदात में कोई कमी नहीं देखी जा रही है, रात 12:00 बजे के बाद चोरों टीम सक्रिय हो जाती हैं। शहर में छोटे-छोटे नशेड़ी बच्चों से लेकर घर घुसपैठ करने वाले चोर रात में अंधेरे के साये में छिपकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। घर के बाहर रखे वाहनों से लेकर कीमती सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं चोर।
“धमाका न्यूज़” को मिली पड़ताल से शहर में चोरी की वारदात में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, छोटे-छोटे बच्चे रात में ग्रुप के साथ घर के बाहर खड़ी दुपहिया, चार पहिया गाड़ियों के कीमती सामान चोरी करने लगे हैं, सुने और गहरी नींद में सोए लोगों के मकान भी अब सुरक्षित नहीं रहे हैं। रात में पुलिस की गस्ती के अभाव बेखौफ चोर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। खास बात यह कि अनगिनत छोटे छोटे चोरी के पीड़ित कभी थाने जाकर रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करते, कारण की इस प्रकार के घटना प्रतिदिन किसी ना किसी के साथ हो रहे हैं जिस पर कोई ख़ास लगाम नहीं कंसी जा रही है।
सरकारी संपत्तियों को चोर दिन दहाड़े और रात दहाड़े चोरी कर रहे हैं वहीं निजी संपत्तियों पर बेखौफ हाथ साफ कर रहे हैं जिससे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है, वहीं लोगों का कहना है कि इन सभी अपराधों का जड़ कबाड़ी ही है। कबाड़ी ही इन चोरी का माल खरीदते हैं, वही इन्हें उत्साहित करते हैं जिनकी बदौलत यह नशेड़ी चोर रात में खुले आम चोरी को अंजाम देकर कबाड़ियों के पास औने पौने दाम पर बेच देते हैं।
खबर के जरिए शहर वासियों ने पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि रात 12:00 से लेकर 4:00 तक पुलिस की गस्ती लगाई जाए, पुलिस पेट्रोलिंग करेगी तो चोरी की वारदात में कमी आएगी साथ ही कबाड़ियों पर भी नकल कंसे जो चोरी के सामान खरीदते हैं। उपरांत ऐसा पाए जाने पर दंडित किया जाना आवश्यक है। सीसी कैमरा फुटेज के हवाले से भी पुलिस कार्यवाही कर सकती है किंतु देखा जा रहा है कि इन वारदातों पर भी पुलिस का कोई पहरा नहीं है।