खास खबर

धमाका न्यूज💥 थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा और उनकी टीम के कुशल प्रयासो से वनांचल के लोगों में मताधिकार के प्रति बढ़ी जागरूकता

➡️नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे भयमुक्त शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने पुलिस प्रतिबद्ध*
➡️आचार संहिता का पालन कराने सफल हो रहा केसीजी पुलिस

गाटापार। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला के सी जी क्षेत्र में शतप्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने जिला पुलिस एवम गातापार पुलिस जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार प्रयास कर रही है इसी क्रम में जहां 24 धण्टे पुलिस एवम जिला निगरानी दल नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर निषपक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने वालो पर कडी नजर रख रही है एवमअपराधिक कृत्यों में संलिप्त लोगो पर लगातार कार्यवाही कर रही है साथ ही साथ गातापार क्षेत्र के सुदूर वनांचल एवं माओवाद प्रभावित क्षेत्र होने से क्षेत्रांर्गत सभी 29 मतदान केन्द्रो में युवा ऊर्जावान थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा और उनकी टीम लगातार भ्रमण गस्त कर वनांचल के लोगो में सुरक्षा एवं विश्वास जगाने दृढ संकल्प के साथ प्रयासरत है वनांचल के प्रत्येक गांवो में जाकर लोगो से मिलकर लोकतंत्र के पर्व में अपना मताधिकार का उपयोग कर सहभागिता निभाने प्रेरित कर वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में गातापार पुलिस द्वारा अपने प्रयासो से वनांचल के लोगो का विश्वास जीतने में सफल होते दिखाई दे रही है पुलिस के प्रयास से अतिनक्सल संवेदनशील क्षेत्र के लोगो में एक विश्वास दिखाई दे रहा है उनमें आगामी विधानसभा निर्वाचन में निर्भिक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के प्रति जागरूकता नजर आ रही है संभवत आगामी मतदान हेतु निर्धारित दिनांक 07.11.2023 को नक्सल क्षेत्र गातापार के सभी मतदान केन्द्रो में मतदान प्रतिशत जनजागरूकता से निश्चित रूप से बढने की संभावना है पुलिस के लगातार प्रयासों को देखते हुए क्षेत्र में शत प्रतिशत शांति पूर्ण मतदान पूर्ण कराने में प्रशासन अपने प्रयासो से सफल होते दिखाई दे रही है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button