खास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज💥 निकटतम चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पत्रकार बृजलाल अग्रवाल का राजनीतिक दलों को सुझाव, घोषणा पत्र में हो खास बातों का जुड़ाव। पढ़े ख़बर

विधानसभा चुनावो की अग्रिम तैयारी राजनैतिक एवं प्रशासनिक स्तर पर प्रारंभ हो गई इस बार चुनाव हेतु राजनैतिक दल घोषणा पत्र बनाम गारंटी पत्र हेतु सुझाव जनता से मांगे जा रहे है यह एक शुभ संकेत है। सर्वप्रथम आप पार्टी ने प्रदेश की नब्ज टटोलकर “शिक्षा एवं स्वास्थ को मुफ़्त एवं विद्युत 24 घंटे की गारंटी” निश्चित रूप से ये तीनों सेवाये प्रदेश वासियों की तकदीर एवं तस्वीर बदल देंगे इसके अतिरिक्त स्वस्थ स्वास्थय अर्थात सूद्ध अन्न जल हेतु “नरवा गरवा घूरवा एवं बाड़ी” योजनाओ को भी प्रोत्साहन देना होगा गत् 50 वर्षों से रासायनिक खाद एवं विषैले कीटनाशकों का खेती में जबरदस्त उपयोग होने से आज खेती जहरीली हो गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कृषकों को सुझाव दिया है कि रासायनिक केमिकल की खेती से बाहर आकर परंपरागत प्राकृतिक खेती करें । यही कारण है की आज देश में जैविक खेती का जोर दिया जा रहा है ।
अतः सभी राजनैतिक दलों को स्वस्थ प्रदेश एवं देश के लिए इसे लागू करने की आवश्यकता है अर्थात स्वस्थ भारत
शिक्षा एवं चिकित्सा इतनी महंगी होती जा रही यही कि आम आदमी के पहुंच से बाहर है, बीमारिया बढ रही है, डाक्टर कम होते जा रहे है, परंमपूज्य पूरीपीठाधीश्वर शंकराचार्य जी निश्चलानंद कहते हैं कि यदि शिक्षा पद्धति में दिशा हीनता आ जाए तो समझ लो वह देश दिशाहिन हो गए । देर आयद दुरुस्त आर्य लॉर्ड मैकाले शिक्षा पद से हटकर अपने संस्कृत की शिक्षा का प्रोत्साहन करना होगा ।
सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार बृजलाल अग्रवाल ने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि प्रदेश हित में अपने घोषणा पत्र उक्त सेवाओ को शामिल करे । इसके अतिरिक्त सत्ता रुढ पार्टी को जैसे चाहे वैसा योजना देने के लिए स्वतंत्र है ।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button