धमाका न्यूज💥 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की ली बैठक; “निर्वाचन के कार्यों को प्राथमिकता और जिम्मेदारी से करना सुनिश्चित करें”– कलेक्टर
कवर्धा 17 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे प्राथमिकता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए है, सभी अधिकारी अपने कार्यों की जिम्मेदारी लेते हुए योजना तैयार करे और टीम बनाकर उस कार्य को पूरा करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम पंडरिया संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज सिंह बिसेन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय–समय पर गाइड लाइन जारी किया जाता है, इन गाइड लाइन का अवलोकन जरूर करे और इन्ही के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्यों की मॉनिटरिंग व निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, विडियो निगरानी दल और वीडियो अवलोकन दल का गठन किया जाता है, इन दलों के प्रशिक्षण के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पेयजल, रैंप, फर्नीचर, शौचालय सुनिश्चित होना चाहिए। सभी मतदान केंद्रों के नाम वहां जरूर लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में 37 एवं 72 कवर्धा में 38 सेक्टर बनाए गए है, जिसमे सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति किया जा चुका है। जिनके द्वारा मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आवश्यक रूट चार्ट का अवलोकन करना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर श्री महोबे ने निर्वाचन के लिए मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण, वाहनों की व्यवस्था, माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, पेयजल एवं साफ सफाई की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण और वापसी केंद्र की व्यवस्था, निःशक्त सहायक केंद्र, ब्रेल लिपि में डमी मतपत्र तैयार करवाना, यातायात व्यवस्था, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर, ईटीपीबीएस, ईडीसी मतपत्र व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, मतगणना हॉल की व्यवस्था, मतदान दल का कंप्यूटरीकृत गठन, मतगणना दल गठन, आयोग द्वारा प्राप्त विभिन्न साफ्टवेयर का संचालन, एसएमएस कम्युनिकेशन, दूरभाष, इंटरनेट व्यवस्था, एमसीएमसी का समन्वय व्यवस्था, फ्लाइंग स्काट स्थाई समिति का क्रियान्वयन, भोजन व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री, संपत्ति विरूपण, बिजली व्यवस्था, अग्नि शमन, फायर ब्रिगेट की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, सहायता केंद्र, इव्हीएम, वीवीपीएटी व्यवस्था, मतदाता सूची चिन्हित प्रति तथा निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग एवं व्यय लेखा टीमों का गठन और पंजी का संधारण के लिए पहले से ही अपने कार्यों के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।