धमाका न्यूज़💥वीरेन्द्र साहू की मांग पर शासन ने लगाई मुहर, शासकीय कर्मचारियों को अब ईलाज के लिए नहीं नापनी पड़ेगी लम्बी दूरी
कर्मचारी हित में श्री साहू ने 14 अप्रैल 2023 को सार्वजनिक रूप से उठाई थी मांग
कवर्धा। देर से ही सही पर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से जिले के शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनो की सुध लेते हुए जनपद पंचायत कवर्धा तथा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू की मांग पर मुहर लगाते हुए प्रदेश और राज्य के बाहर स्थित मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों की सूची में कवर्धा के एक निजी अस्पताल को भी शामिल किया है। इस संबंध में श्री साहू ने बताया कि उन्होने अप्रैल 2023 में जिले में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ उनके आश्रित परिजनो के ईलाज से जुड़ी गंभीर समस्या को कर्मचारी हित में पुरजोर ढंग से उठाते हुए शासन से मांग की थी कि शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनो के ईलाज के लिए शासन जो मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची तैयार करती है उसमें सुधार कर सूची में प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक सर्वसुविधा युक्त निजी अस्पताल को सूची में शामिल किया जाना चाहिए ताकि शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों को गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिए भटकना न पड़े तथा दूसरे जिलों व राज्यों की लंबी दूरी न नापनी पड़े, और उन्हें अपने गृह जिले में ही उचित उपचार की पूर्ण सुविधा प्राप्त हो सके। श्री साहू ने बताया कि इससे पूर्व शासन द्वारा जो मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची जारी की जाती थी इसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर सहित अन्य दूसरे जिलों व राज्यों के ही अस्पतालों को शामिल किया जाता था जो कबीरधाम जिले के शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए तकलीफ दायक था। लेकिन इस बार शासन ने उनकी मांग पर जो सूची जारी की है उसमें जिला मुख्यालय कवर्धा में संचालित निजी चंद्रयान हेल्थ केयर हॉस्पिटल, को अपनी सूची में शामिल किया है। उन्होने बताया कि इस अस्पताल में जनरल सर्जरी, गायनोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक और जनरल मेडिसिन की सुविधाएं उपलब्ध है। ऐसे में अब शासकीय कर्मचारियों व उनके आश्रितों को ईलाज के लिए लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और उन्हें शासकीय प्रावधानों के तहत जिला मुख्यालय कवर्धा में ही बेहतर ईलाज मुहैया हो पाएगा।