धमाका न्यूज़💥 छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस का एलान, “खेत चलो अभियान” 5 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा अभियान, 4 हजार ₹ प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य तथा कर्ज माफी मुख्य शर्ते…
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230704_214132-780x470.jpg)
छत्तीसगढ़ (जोगी कांग्रेस) के बिना समर्थन के छत्तीसगढ़ में इस बार सरकार नही बनेगी और जो भी दल सरकार बनाएगा, उसे पहले दिन ही 4000 प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देने का आदेश पारित करना होगा एवं छोटे किसानों का पूर्ण कर्ज माफ का आदेश निकाला जाएगा -जोगी कांग्रेस
अगर कबीरधाम जिले का हर कृषि परिवार जोगी कांग्रेस को वोट करेगा तो हम दोनों राष्ट्रीय दलों पर दबाव बनाकर इस वर्ष छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी सरकार बना सकते हैं – सुनील केशरवानी
किसान सत्ता अपने हाथ में चाहते हैं तो एकजुट होकर जोगी कांग्रेस को वोट करें ताकि दोनों दल बिना, जोगी कांग्रेस के सरकार नही बना सकते – रवि चन्द्रवंशी /अश्वनी यदु
जोगी कांग्रेस द्वारा कल से खेत चलो अभियान चलाया जाएगा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि “खेत चलो” अभियान के अंतर्गत बोआई के दौरान पार्टी के सभी सदस्य खेत जाकर, किसानों के संग श्रमदान करेंगे, खेत में विभिन्न कामों के दौरान किसानों का हाँथ बटाएंगे एवं उन्हें सूचित करेंगे कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी कांग्रेस) के बिना समर्थन के छत्तीसगढ़ में इस बार सरकार नही बनेगी। और जो भी दल सरकार बनाएगा, उसे पहले दिन ही 4000 प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देने का आदेश पारित करना होगा। एवं छोटे किसानों का पूर्ण कर्ज माफ का आदेश निकाला जाएगा।
अजित जोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी ने कहा कि जोगी कांग्रेस एक क्षेत्रीय दल है, छत्तीसगढ़ का दल है, हल चलाता किसान उसका निशान है यानी जोगी कांग्रेस किसानों का अपना दल है। और इसलिए अगर प्रदेश का हर कृषि परिवार जोगी कांग्रेस को वोट करेगा तो हम दोनों राष्ट्रीय दलों पर दबाव बनाकर इस वर्ष छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी सरकार बना सकते हैं। अजित जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा कि अगर किसान सत्ता अपने हाथ में चाहते हैं तो एकजुट होकर जोगी कांग्रेस को वोट करें ताकि दोनों दल बिना जोगी कांग्रेस के सरकार नही बना सकते। इससे किसानों को ही फायदा होगा।केवल चंद्रवंशी, गणेशपात्रे, दलीचंद ओगरे, टिंकू जैन, आफताब राजा, हीरो जांगड़े, रंजीत वर्मा, ईश्वरी साहू, रूपेश यादव, रामकिंकर वर्मा, राहुल चंद्रवंशी, चेतन वर्मा, दिनेश झरिया, अनिल निर्लमकर, जीवनलाल, निलधर मणि, जलेश्वर, ईश्वर डहरिया, सजनु मेरावी, ऋषि, डिकेश्वर पटेल, जित्तू, संजू, रामेश्वर, जलेश्वर खूंटे, मंतराम, मनीराम, ललित बर्मन, विजय इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।