अपराधकबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज़💥 अवैध शराब बिक्री करने की फिराक में घूम रहे आरोपी को पांडातराई पुलिस टीम ने दबोचा, 19 नग देसी प्लेन जप्त

1. अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाने वाले आरोपी को पाण्डातराई पुलिस ने धर दबोचा,

2. आरोपी के कब्जे से 19 नग देशी प्लेन शराब जप्त,
3. करना आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

पांडातराई। अपराध पर अंकुश लगाने  पुलिस अधीक्षक डाँ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे। दिनांक 29.05.2023 को अवैध शराब बिक्री करने अवैध शराब रखकर ले जाने की मुखबीर से सूचना मिलने पर पाण्डातराई मडमडा तिराहा में रेड कार्यवाही कर आरोपी आशीष साहू पिता लतेल साहू उम्र 31 साल वार्ड नम्बर 04 पाण्डातराई थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम के कब्जा से 19 पौवा देशी मदिरा प्लेन कुल 3.420 बल्क लीटर किमती 1520 रूपये जप्ती किया जाकर अपराध क्रमांक 113/2023 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

थाना क्षेत्रातंर्गत लगातार भ्रमण कर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजकुमार कुशवाहा, आरक्षक छवी वर्मा, गज्जू राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button