अपराधखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥बिरनपुर हत्याकांड; भुनेश्वर साहू की जघन्य हत्या से साहू समाज आहत: डॉ. सियाराम साहू

साहू समाज ने सौंपा राज्यपाल व ग्रहमंत्री के नाम ज्ञापन

कवर्धा। बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के ग्राम बिरनपुर में गत दिनो एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा साहू समाज के युवक भुनेश्वर साहू की चाकू से गोद कर की गई निर्मम हत्या को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश और असंतोष देखा जा रहा है। पूरे देश, प्रदेश व जिले के साहू समाज ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सोमवार को अखिल भारतीय तैलिय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू तथा जिला साहू संघ के अध्यक्ष शीतल साहू के नेतृत्व में प्रदेश के राज्यपाल तथा गृहमंत्री के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है और मृतक के पीडि़त परिवार को पचास लाख रूपए की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा साहू समाज के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में अखिल भारतीय तैलिय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू ने कहा कि यह बेहद दुखद तथा निदंनीय है कि बीते करीब साढ़े चार साल के दौरान पूरे प्रदेश में कई बार एक समुदाय विशेष के जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा साहू समाज के लोगों को टारगेट कर उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट, गाली गलौत और अब तो उनकी हत्या तक की जा रही है। उन्होने कहा कि हैरानी और चिंता का विषय है कि एक के बाद एक साहू समाज के लोगों पर हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ प्रदेश की सरकार मौन है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाए उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है जिससे उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया और समाज की मांग व मंशा के अनुरूप कार्यवाही नहीं कि तो निश्ििचत ही समाज में असंतोष बढ़ेगा और आहत साहू समाज स्वत: ही आंदोलित हो जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। उन्होने तत्काल मृतक के पीडि़त परिवार को पचास लाख रूपए की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा साहू समाज के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही के साथ इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृत्ति पर रोक लगाए जाने की मांग की है। साथ ही इस हत्याकांड के लिए डॉ. सियाराम साहू ने बेमेतरा पुलिस के पुलिस अधीक्षक की लख्र कानून व्यवस्था को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल हटाए जाने की भी मांग की है। वहीं जिलाध्यक्ष शीतल साहू ने कहा कि बिरनपुर की घटना दिल दहला देने वाली है। जिसमें साहू समाज के बेटे भूवनेश्वर साहू के ऊपर जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा प्राण घातक हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घर में जवान लडके की जघन्य हत्या से परिवार के सामने गंभीर समस्या पैदा हो गई है। परिवार के लोग डरे और सहमें हुए है, परिवार में मातम छाया हुआ है, उनके मन में डर है कि ये लोग फिर से हमला कर सकते है। इन लोगों के अत्याचार से समाज व्यथीत और पीडि़त है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से डॉ सियाराम साहू कार्य अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, शीतल साहू जिलाध्यक्ष, पतिराम साहू उपाध्यक्ष, कौशल साहू उपाध्यक्ष, बीआर साहू, अशोक गोलू साहू, शिवकुमार साहू, खिलेश्वर साहू, सनत साहू, प्रदेश युवा संगठन, राधेश्याम साहू नगर तहसील अध्यक्ष, देवाराम साहू महामंत्री, आनंद साहू, डॉ. परस साहू, हरिष साहू कर्मा सेना, डॉ. माधव साहू, अनिल साहू, विजय साहू, खुमान साहू, तिलक राम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button