कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥 कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य टीम की इन होटल, ढाबों में पड़ी रेढ़, 7 सिलेंडर जप्ती की कार्यवाही की गई, पढ़े विस्तार से

कवर्धा, 5 मार्च 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश में खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नगर के विभिन्न होटल ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम ने बताया कि निरीक्षण दौरान घरेलू एलपीजी का व्यवसायिक प्रयोग करते पाए जाने के कारण द्रवित पेट्रोलियम प्रदाय वितरण विनियमन आदेश के उल्लंघन के तहत कुल 7 सिलिंडर जप्ती की कार्यवाही की गई।जिसमे देवांगन भोजनालय में 1 , ठाकुर ढाबा में 1, गौसिया बिरयानी में 3 तथा ब्लू जय फास्ट फूड में 2 सिलिंडर शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त के विरुद्ध आगामी कार्यवाही के लिए प्रतिवेदित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी लगातार संबंधित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य निरीक्षक श्री अमित द्विवेदी, हिमांशु केसरवानी, खेमराम, सुश्री निधि वर्मा एवं अनामिका ठाकुर शामिल रहे।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button