कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज💥 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी; भारत सरकार द्वारा “खुशियों का आशियाना” शॉर्ट मूवी कॉन्टेस्ट में कबीरधाम को प्रथम और तृतीय अवॉर्ड प्राप्त।

कबीरधाम। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत भारत सरकार द्वारा खुशियों का आशियाना शॉर्ट मूवी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था, प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा से शेख कलीम ने सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान अर्जित किया। पुरस्कार के तहत उन्हें 25000 की नगद राशि से सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में जिले के नगर पंचायत बोड़ला के अमन तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें 12500 की नगद राशि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूरे भारत में सुंदर और बेहतरीन आवास के लिए नगर पंचायत बोड़ला के ही सोन सिंग बैगा द्वारा बनवाए गए आकर्षक और सुंदर आवास को चुना गया जो कबीरधाम के लिए गौरव का विषय है। भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ आवास की श्रेणी मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़ शासन ) के द्वारा “गौरव समागम 2023” के उपलक्ष्य में पुरस्कार प्रदान किया गया।

उपरोक्त तीन गौरवशाली सम्मान प्राप्त होने से जहां कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाता है वही आवास योजना के हितग्राही भी योजना से लाभान्वित तो हो ही रहे साथ ही वे अपने आवास को प्राप्त राशि से बेहतर और सुंदर तरीके से निर्माण करा रहे है जो देखते ही बनता है। बहरहाल कबीरधाम को प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सम्मान से योजना से जुड़े पूरी टीम में हर्ष और उत्साह व्याप्त है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button