कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥 पत्रकारिता जगत का एक चमकता सितारा टूट गया, नहीं रहे राकेश यादव, कबीरधाम पत्रकारों में शोक की लहर।

कवर्धा। सदैव हंसता मुस्कुराता, लोगों की बातों में हंसकर हामी भरता, कभी अपने गम को दूसरों को ना बताने वाला, कभी पत्रकारिता की भाग दौड़ में न थकने वाला और जिसकी कलम से बनी खबर असरदायक बन जाया करती थी, आज चौथे स्तंभ का वह होनहार, हर दिल अजीज राकेश अब हमारे बीच नहीं रहे। लंबी बीमारी से अस्वस्थ राकेश का आज 38 साल की उम्र में निधन हो गया।

कबीरधाम की पत्रकारिता में राकेश यादव को कौन नहीं जानता। अपनी लाजवाब और उम्दा लेखनी के जरिए किसी भी खबर को पठनीय और रोचक बनाना कोई राकेश से सीखे। जी हां पत्रकार मित्रों के साथ हमेशा ही मृदुभाषी रहे और सबके साथ सामंजस्य और सद्भावना के साथ मित्रवत और भाई की तरह रहने वाले राकेश यादव के असमय चले जाने से कबीरधाम पत्रकारों शोक की लहर उम्र पड़ी है। एकबारगी लोग खबर सुन भौचक्के रह गए थे।

राकेश यादव तकरीबन दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय रहे हैं, उन्होंने शुरआती दिनों में अमृत संदेश में अपनी सेवाएं दी फिर नई दुनिया में उल्लेखनीय सेवाओं को समर्पित किया उसके बाद कुछ माह पूर्व तक नवभारत से लंबे अरसे तक जुड़े रहकर नवभारत को खबरों के जरिए एक नया आयाम दिया। अस्वस्थता की वजह से वे कुछ माह से बीमारियों से जूझ रहे थे। कहे तो कलम की अच्छी पकड़ रखने वाले राकेश की खबरें बोला करती थी।  किंतु आज एक कलम के सिपाही का खामोश हो जाना पत्रकारिता जगत में अपूर्ण क्षति पहुंची है। राकेश यादव के असमय निधन से जहां उनके परिवार में असहनीय दुख का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं कबीरधाम पत्रकारों में शोक व्याप्त है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button