कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज 💥कबीरधाम कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले की निर्माणाधीन सड़कों का किया जा रहा औचक निरीक्षण

गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

कवर्धा, 03 जनवरी 2023। जिले में आवगमन के सुचारू व्यवस्था के लिए सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कबीरधाम जिले में सड़कों का उन्नयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा जिले के सड़कों का गुणवत्तापूर्ण मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

जिले में चल रहे सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्यो की जांच के लिए कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गौरमाटी उरैहा मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़कों की गुणवत्ता की जांच की गई और निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले में सीआरआईडीसीएल योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन 08 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें बोड़ला, मोहगांव, प्रतापपुर मार्ग 16 किलोमीटर लंबी, बिरनपुर इंदौरी मार्ग 03 किलोमीटर, कवर्धा भोरमदेव मार्ग 10 किलोमीटर, गौरमाटी उरैहा मार्ग 2.80 किलोमीटर का डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button