धमाका न्यूज💥 जिले में अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी; अवैध देसी प्लेन के साथ आबकारी टीम ने दो को दबोचा
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221228-WA0142-780x470.jpg)
1.कुल कायम प्रकरण.2.जप्त सामग्री– कुल 13.5 लीटर देसी प्लेन शराब।3. आरोपियों का नाम एवम पता-
(1) राजकुमार निर्मलकर पिता और खोरबहरा उम्र 60 वर्ष साकिन मड़मड़ा थाना पांडातराई
(2) अनुज कुमार जायसवाल पिता परदेसी राम जायसवाल उम्र 32 वर्ष साकिन मड़मड़ा थाना पांडातराई
4.कुल (2) गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क , 34(2), 59(क)
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर* के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम जन्मेजय महोबे एवं उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27-12-2022 को जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध देसी प्लेन शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
दिनाँक 27/12/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की वृत्त बोडला के ग्राम मड़मड़ा में राजकुमार निर्मलकर एवं अनुज कुमार जायसवाल के द्वारा अवैध शराब का,धारण तथा विक्रय किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही में कुल 13.5 लीटर देसी प्लेन शराब बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में वृत्त बोडला प्रभारी नागेश राज श्रीवास्तव आबकारी मुख्य आरक्षक लोकनाथ साहू, आरक्षक विद्या सिंह परमार,इम्तियाज खान महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे , नगर सैनिक शेखरनाथ याेगी,राजेश धुर्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।