धमाका न्यूज 💥 बढ़ सकती है कोविड टीकाकरण नहीं कराने वालों की मुसीबत, कलेक्टर जनमेजय महोबे ने दिए कोविड टीकाकरण व जांच बढाने के निर्देश
कोविड की पिछली लहर में कोविड टीकाकरण के कारण बची बहुत सी जानें, शासन-प्रशासन फिर अलर्ट मोड पर, बढ़ाई गई टीकाकरण मुहिम की रफ्तार।
कवर्धा। कोविड टीकाकरण के प्रभाव से पिछले कोविड की लहरों में बहुत सी जानें सुरक्षित कर पाने में मिली सफलता के ममद्देनजर शासन व जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण को लेकर फिर मुहिम तेज करके बचे हुए लोगों को टीकाकृत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मुहिम से लाभान्वित लोगों को कोविड की चपेट में आने से सुरक्षा मिली है अथवा माइल्ड में ही संक्रमण ठीक हो गया। वहीं शासन स्तर पर तैयार रिपोर्ट में पाया गया कि कोविड की पिछली लहरों में वे लोग ज्यादा गम्भीर या दुखद स्थितियों के शिकार हुए जिन्होंने कोविड की या तो कोई डोज़ नही लगवाया अथवा केवल सिंगल डोज़ लगाकर उचित अंतराल में सभी डोज़ पूर्ण नही करवाया था। चूंकि कबीरधाम में फिलहाल कोविड के जीरो एक्टिव प्रकरण हैं, लेकिन अन्य पड़ोसी जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलेवासियों को टीकककृत करके संक्रमण से सुरक्षित करने की मुहिम तेज कर दी गई है।
जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने दिए कोविड टीकाकरण व जांच बढाने के निर्देश
सर्व सम्बन्धित वर्ग को कोविड के सभी डोज उचित अंतराल में पूर्ण किए जाने के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण करने का निर्देश जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे द्वारा दिया गया है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस सम्बंध में कार्ययोजना तैयार कर ड्यू लिस्ट देकर टीम रवाना करें और टीकाकरण पूर्ण कराएं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए हमेशा की तरह सहयोग की आशा की है और कहा कि अपनी, अपने बच्चों की व समाज की सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने भ्रम व बहानों से बचने की भी अपील की है और कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं उसकी सफलता पूर्ण रूप से जनसहयोग पर निर्भर करता है।
*लाख चेतावनी के बावजूद 18 प्लस के मात्र 35 प्रतिशत लोगों ने लगवाया कोविड का बूस्टर डोज ,*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि जिले में 99.15 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रथम डोज़, 97.42 को सेकेंड व 88.68 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स को बूस्टर डोज़ लग पाया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सत-प्रतिशत फ्रंड लाइन वर्कर्स को कोविड का पहला सभी डोज़ लगाया जा चुका है। लेकिन 18 प्लस जनता में 92.79 प्रतिशत लोगों ने प्रथम व 87.58 प्रतिशत को दूसरा व मात्र 35.18 प्रतिशत को बूस्टर डोज़ लगा है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी वर्गों में बहुत से लोगों ने अपना कोविड का टीकाकरण अब तक नही करवाया है जो चिंता का विषय है। जिला कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश पर कोविड टीकाकरण मुहिम को अनवरत जारी रखा गया है। उन्होंने सभी से कोविड टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की है।
*सीएमएचओ डॉ मुखर्जी ने ली स्वास्थ्य टीम की वर्चुअल बैठक*
आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने सिविल सर्जन समेत सभी बी एम ओ व सम्बंधित कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक लेकर कोविड नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कोविड जांच व टीकाकरण बढाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत सभी सीएचसी में कोविड टीकाकरण जारी रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा लक्षण आने पर बिना देरी किये तत्काल कोविड जांच अवश्य कराने की अपील भी लोगों से की है।