कवर्धा। प्रसव उपरांत आपातकालीन चिकित्सा के लिए नगर के निजी चिकित्सालय में भर्ती श्रीमती लेखनी पति विनोद ग्राम झंडी ग्राम पंचायत बांधा तहसील बोड़ला जिला कबीरधाम को इलाज के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होने पर युवा कार्यकर्ता किरोत साहू ने कवर्धा छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर के स्थानीय कार्यालय में उनके निज सहायक कीर्तन शुक्ला से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया. कीर्तन शुक्ला ने प्राथमिकता के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी बोड़ला मनीष भारती से नवीन राशन कार्ड हेतु अनुशंसा पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त किया और समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ जिला खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम को व्हाट्सएप से प्रेषित करते हुए महज आधे घंटे में नया राशन कार्ड बनवा कर आवेदिका के पति विनोद कुमार को प्रदान कर दिया। आवेदिका को तुरंत राशन कार्ड जारी हो जाने से उसे और उसके नवजात शिशु को इलाज में समुचित सहायता मिल सकेगी। विधायक कार्यालय की इस त्वरित मानवीय पहल पर परिजनों ने मंत्री मोहम्मद अकबर का हृदय से धन्यवाद दिया।
Related Articles
धमाका न्यूज़💥कलेक्टर श्री महोबे ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
July 3, 2023
धमाका न्यूज💥जन संवाद कार्यक्रम;मितानिन दीदियों के सहयोग के बगैर स्वस्थ्य पंचायत की कल्पना असंभव: विरेन्द्र साहू
December 1, 2022