धमाका न्यूज़💥 कवर्धा शहर की सड़कों और चौक चौराहों पर फुटकर दुकानदारों का बलात कब्जा, बड़े वाहनों की आवाजाही और बेलगाम पार्किंग ने हाहाकार मचा रखा है शहर में।
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG_20221206_124108.png)
कवर्धा। कवर्धा शहर की तमाम सड़कों के किनारे छोटे दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर दुकान संचालित कर रखा हैं जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोहारा नाका चौक, बस स्टैंड, रेवाबंद सरोवर के पास, अंबेडकर चौक, ठाकुर देव चौक और यातायात कार्यालय के आसपास, राजमहल चौक में यातायात काफी प्रभावित हो रही है। यह तमाम छोटे दुकानदार सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं जिसकी वजह से मोटरसाइकिल से लेकर बड़े वाहनों को आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है वहीं पैदल चलने वाले को तितर बितर होना पड़ रहा है। ऊपर से जहां देखो अवैध पार्किंग ने तो शहर की सांसे रोक रखी है, बेलगाम पार्किंग की वजह बड़ी घटना का सबब ना बन जाए।
“धमाका न्यूज़” की पड़ताल से कवर्धा शहर की तमाम सड़कों और चौक चौराहों पर गुमटियों, ठेलों, ठेले पर संचालित चाय दुकानों, होटलों, फल विक्रेताओं आदि ने अवैध कब्जा कर दुकान संचालित कर रहे हैं, यह छोटे दुकानदार सड़क के किनारे अपनी दुकान सजा कर पुरे दिन अपना व्यापार संचालित करते रहते हैं जिसकी वजह से इनके ग्राहक सड़क पर आ जाते हैं जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सब्जी विक्रेता से लेकर कपड़े की दुकान, फल फ्रूट की दुकान, जूते चप्पल की दुकान और ठेले पर होटल, चाट गुपचुप संचालित करने वाले लोगों ने आवाजाही को परेशान कर रखा है। इस प्रकार की दुकानें शहर में रोज बढ़ रही है जिसकी वजह से खाली जगहों पर भी इनका अवैध कब्जा हो रहा है। चौक चौराहों और आम रास्तों पर इनके कब्जे की वजह से बड़े, छोटे वाहन और मोटरसाइकिल को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। ऐसी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि दुर्घटना ना घटे लेकिन समय रहते इन सबको व्यवस्थित किया जाना अति आवश्यक है। नगर पालिका प्रशासन यातायात विभाग से गुजारिश है शहर की सड़कों के किनारे और चौक चौराहों पर लगे ठेले नुमा दुकानदारों को हटाया जाए वरना वाली दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।