धमाका न्यूज💥 मोर आवास, मोर अधिकार अभियान; गरीबों का हक मार रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार: विरेन्द्र साहू
💥प्रदेश में गरीबों के आवास छीनकर मौज कर रही कांग्रेस पार्टी
💥मोर आवास, मोर अधिकार अभियान के तहत भाजपा ने आयोजित की बैठक
कवर्धा। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदेश सहित जिले के पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए प्रदेश भाजपा के आव्हान पर पूरे मोर आवास मोर अधिकार अभियान का आगाज किया गया है। इस अभियान के तहत जिला भाजपा द्वारा जिले के सभी मण्डलों में बकायादा बैठक आयोजित की जा रही है और पात्र हितग्राहियों को बैठक में शामिल कर उनकी सूची तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जा सके।
इसी कड़ी में सोमवार को कवर्धा ग्रामीण मण्डल के ग्राम समनापुर में भाजपा मण्डल कवर्धा ग्रामीण की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री एवं जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू सहित भाजपा मण्डल के प्रभारी रोशन दुबे,मंडल अध्यक्ष चंदन पटेल,मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा पीएम आवास योजना के पात्र हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका भी एक पक्का मकान मकान हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ हंसी खुशी और सुरक्षित ढंग से रह सके। उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति तो अपने इस सपने को पूरा कर लेते हैं लेकिन आज के परिवेश में गरीब और मध्य वर्ग के लिए पक्का मकान बनाना बेहद मुस्किल है। स्थिति ये है पूरी उम्र बीत जाने के बाद भी कई लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि केन्द्र की मोदी सरदार ने गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के इस सपने को पूरा करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की थी और वर्ष 2022 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था। श्री साहू ने कहा कि कबीरधाम जिले में भाजपा के शासनकाल में इस योजना के तहत हजारों गरीबों के सपनों को पंख देते हुए प्रदेश की तात्कालिक रमन सरकार ने पक्के आवास का निर्माण कराया है। लेकिन वर्ष 2018 में प्रदेशवासियों से झूठे वायदे कर जैसे ही प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की भूपेश सरकार काबिज हुई उसने गरीबों और जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना बंद कर दिया और गरीबों के पक्के आवास का सपना, सपना ही रह गया। आज कबीरधाम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के पात्र हितग्राही केन्द्र सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना से वंचित हैं। उन्होंने ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति, रीति गांव, गरीब और किसानों को लाभ पहुंचाने की नहीं हैं। वास्तव में कांग्रेस सरकार गांव, गरीब और किसानो के विकास और उत्थान के लिए बनी योजनाओं में कटौती कर अपनी पार्टी चला रही है। लेकिन भाजपा हमेशा से गांव, गरीब और किसानो के साथ खड़ी रही है। यही वजह है कि अब प्रदेश भाजपा के आव्हान पर मोर आवास मोर अधिकार अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत जिले के सभी मण्डलों में निवासरत पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की जायेगी और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा। श्री साहू ने कहा कि इसी अभियान को पूर्त रूप देने के उद्देयश् से आज भाजपा मण्डल की बैठक आयोजित की गई है। जिसके आने वाले समय में सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
बैठक में मुख्यरूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य केदार सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवत सेन,सुंदर कौशिक, खिलेश साहू,मिथिलेश बंजारे,नरेंद्र मानिकपुरी,पंचराम कोशले, कवल कौशिक,शंकर सोनवानि,नागेस्वर जायसवाल, जगन्नाथ वर्मा,जनेलाल पटेल,सुखदास डहरिया,नरेश साहू, संतोष वर्मा,पवन पटेल,चैन पटेल,भुनेश्वर धुर्वे,सुशील वर्मा,लक्मन वर्मा ,वीरसिंह पटेल,जागेश पटेल मोहन पटेल, कन्हैया पाली मुकेश चंद्रवंशी धनउ पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मंडल के महामंत्री शंकर सोनवानी ने दी ।