धमाका न्यूज💥 कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों का मिल रहा बेहतर प्रतिसाद, जिला अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं में हुई बढ़ोतरी
जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी के नेतृत्व में टीम कर रही कड़ी मेहनत।
कवर्धा। शासन की ओर से मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा जिला अस्पताल में उच्च सेवाओं के लिए अनवरत अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें सबसे बड़ा योगदान लम्बे समय से रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्तियां, मेडिकल ऑफीसर्स की भर्तियां व अन्य स्टाफ समेत संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना शामिल है। कोविड काल के पूर्व ही किये गए उक्त प्रयासों का परिणाम रहा कि कोविड जैसी महामारी आने पर कबीरधाम जिला स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करके कोविड के प्रकोप से सुरक्षित बाहर आ पाया। इसके बाद लगातार जिला अस्पताल में तमाम स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि शासन व जिला प्रशासन स्तर पर जारी रखी गई। जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है, यही वजह है कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान जारी सत्र में कार्यों में उत्तरोत्तर प्रगति दिख रहा है।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ एम के सूर्यवंशी ने बताया कि 2021 के अगस्त से अक्टूबर माह में जिला अस्पताल की ओ पी डी 22 हजार 3 सौ 29 थी जो इस वर्ष बढ़कर 30 हजार 6 सौ 5 हो गई है। इसी प्रकार आपातकालीन सेवाएं 2 हजार 4 सौ 36 थीं जो इस वर्ष 2 हजार 6 सौ 16 है। गत अगस्त माह में 1 हजार 4 सौ 2 गर्भवतियों का जांच किया गया था वही इस साल 1 हजार 6 सौ 12 गर्भवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। एक्सरे 1 हजार 8 सौ 84 से बढ़कर इस साल 2 हजार 3 सौ 66 हो गया है। लैब जांच की बात करें तो 41 हजार 3 सौ 90 से बढ़कर इस साल 51 हजार 6 सौ 76 रक्त जांच किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में हड्डी , स्त्री रोग सम्बन्धी जटिल ऑपरेशन भी निःशुल्क किये जा रहे हैं । इसके अलावा मोतियाबिंद , टीटी, एनएसवीटी आदि ओपरेशन भी यहां जारी है।