धमाका न्यूज💥जन संवाद कार्यक्रम;मितानिन दीदियों के सहयोग के बगैर स्वस्थ्य पंचायत की कल्पना असंभव: विरेन्द्र साहू
मितानिनो को राज्य शासन की घोषणा के अनुरूप पांच हजार के हिसाब से किया जाए साढ़े चार साल का एक मुस्त भुगतान
स्वस्थ्य पंचायत की कल्पना विषय पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
कवर्धा। समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति विकासखण्ड कवर्धा द्वारा बुधवार को कवर्धा नगर के वीरसावरकर भवन में स्वस्थ्य ग्राम पंचायत विषय पर जन संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाईं। वहीं अध्यक्षता जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी ने की।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्क्ष व जिला भाजपा के महामंत्री विरेन्द्र साहू, सांसद प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी, कवर्धा विधायक के निज सचिव कीर्तन शुक्ला,पंडरिया विधायक के निज सचिव रवि त्रिपाठी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूरे कवर्धा ब्लाक से कार्यक्रम में सम्मिलत होने पहुंची मितानिनो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा श्रीमती इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी को सशक्त करना, समुदाय को अपनी समस्या रखने का अवसर देना, अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्याओं से अवगत कराना, पंचायत के सदस्यों व जनप्रनिधियों का स्वास्थ्य से जुढ़ाव बढ़ाना तथा ग्राम पंचायत स्वच्छता एवं पोषण समिति का सशक्तिकरण कराना है। उन्होने कहा कि आज निश्वित रूप से मितानिन उपेक्षित हैं और इनकी कई मांगे और समस्याएं लंबित हैं, हम इस मंच के माध्यम से इनकी मांगे व समस्याएं शासन, प्रशासन तक पहुंचाकर इनका निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने कहा कि हम आज स्वस्थ्य ग्राम पंचायत की जो कल्पना कर रहे हैं वह मितानिन दीदियों के सहयोग के बगैर असंभव है, क्योंकि मितानिन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। उन्होने कहा कि मितानिन बीते 21 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रही है। अभी हाल ही में 23 नवम्बर को हमने मितानिन दिवस मनाया था। लेकिन बीते 21 वर्षो से मितानिन अल्प वेतनमान में अपनी निरंतर सेवाएं दे रही है। इनके द्वारा जचकी, पोषक आहार, प्रसव से लेकर टीकाकरण जैसे कई महत्वपूर्ण और जनसहयोग के कार्य निष्ठा, ईमानदारी और लगन से किए जाते हैंं। कोरोना संक्रमण काल की भयावह स्थिति में मितानिनों ने भी घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच व सुरक्षा का बीड़ा उठाया था और नि:स्वार्थ भाव से जनमानस की सेवाएं की थी। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मितानिनो का मानदेय बढ़ाने का वायदा किया था। लेकिन अभी तक शासन ने अपनी घोषणा पर अमल नहीं किया है। उन्होने कहा कि हम इस मंच से मांग करते हैं कि राज्य में नई सरकार बनने से लेकर अब तक राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप मितानिनो का 5000 प्रति माह मानदेय के हिसाब से अब तक कि राशि एकमुश्त भुगतान किया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम को सासद प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि कीर्तन शुक्ल, रवि त्रिपाठी मितानिन संघ की जिला समन्वयक ललिता मेरावी, ब्लॉक समन्वय दुर्गा साहू, जनपद पंचायत कवर्धा सीईओ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मिथिला लांझी, अमोला साहू कवर्धा ब्लाक से बड़ी संख्या में मितानिन प्रशिक्षण एवं मितानिन सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।