कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़
धमाका न्यूज 💥 गिट्टी हटाने को लेकर उपजे विवाद; पुलिस ने पति पत्नी से मारपीट के दो नामजदआरोपी को विभिन्न धाराओं में डाला हवालात में
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221119_143149.jpg)
कवर्धा। आज सुबह नवीन बाजार लोहारा रोड निर्माण कार्य में लगने वाले गिटटी हटाने को लेकर लोहारा नाका के पास रहने वाले प्रकाश साहू द्वारा कान्ट्रेटर को गिटटी हटाने बोला जा रहा था, इसी दौरान गिटटी की बात को लेकर वही पर दुकान संचालक अख्तर खान के साथ वाद विवाद होकर झूमाझटकी एवं लड़ाई झगड़ा होने लग गये, जिस पर प्रार्थी प्रकाश साहू की रिपोर्ट थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक-875/22, धारा 452,504,354,294, 323,506बी,34 भादवि पंजीबद्व किया जाकर प्रकाश साहू एवं घर की महिला के साथ वाद विवाद एवं लड़ाई झगड़ा होने के कारण कवर्धा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये नामजद दोनो आरोपी अख्तर खान पिता अनवर खान एवं पिन्टू उर्फ जावेद पिता आलम खान, लोहारा नाका कवर्धा को गिरफ्तार कर ज्यूडिसीयल रिमाण्ड मे ंजेल भेजा गया।