धमाका न्यूज 💥 मुख्यमंत्री की घोषणा हकीकत में; कबीरधाम में मेडिकल कालेज के लिए 40 एकड़ शासकीय भूमि चिन्हांकित, कवर्धा शहर के समीप बीज निगम के पास है खाली जमीन
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221114-WA0240-780x470.jpg)
कवर्धा, 14 नवम्बर 2022। कबीरधाम जिले में बरसो पुरानी मेडिकल कॉलेज खुलने और कॉलेज के लिए 41 एकड़ 25 डिसमिल शासकीय भूमि मिलने का राह आसान हो गया है। कवर्धा में मेडिकल कॉलेज के लिए छत्तीसगढ़ बीज निगम ने अपनी 58 एकड़ 23 डिसमिल जमीन से 32 एकड़ 72 डिसमिल जमीन देने के लगभग तैयार हो गया है। इस 32 एकड़ भूमि से लगा हुए दो अलग-अलग पार्ट में 2 एकड़ 4 डिसमिल और 6 एकड़ 49 डिस्मिल घास जमीन की तलाश पूरी हो गई है। इस तरह कुल मेडिकल कॉलेज के लिए 41 एकड़ 25 डिसमिल शासकीय भूमि का चिन्हांकर कर लिया गया है। बीज निगम को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हे अन्य स्थान पर शासकीय भूमि दिया जाएगा। कलेक्टर एल जनमेजय महोबे के निर्देश पर कवर्धा राजस्व विभाग बीज निगम को जमीन के बदले अन्य शासकीय भूमि देने लिए शासकीय जमीन खोजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल अभी 20 एकड़ जमीन भी खोज लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल 5 और नए स्कूल खोलने, ग्राम कुण्डा में महाविद्यालय, इंदौरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने, सहित अन्य पुल-पुलिया निर्माण और सिचाई परियोजना के लिए घोषणाएं की गई है। इन सभी घोषणाओं के अनुरूप कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश पर संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा एवं उनके निर्देशों की कम्पलायंस की समीक्षा की। कलेक्टर श्री महोबे ने कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने एवं मेडिकल कॉलेज के लिए चाही गई जमीन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की एवं अब तक हुई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कवर्धा राजस्व अधिकारी ने बताया कि कवर्धा शहर के समीप बीज निगम के पास 40 एकड़ जमीन है। बीज निगम जमीन के बदले अन्य शासकीय जमीन लेने के लिए तैयार है। बीज निगम के अधिकारी ने बताया कि राज्य कार्यालय से अंतिम अभिमत के लिए पत्र लिखा जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी को मुख्यमंत्री के घोषणा का उल्लेख करते हुए शीघ्र पत्र भेजने के निर्देश दिए। इधर राजस्व अधिकारी ने बताया कि कवर्धा तहसील के अंतर्गत फिलहाल 20 एकड़ शासकीय जमीन तलाश लिया गया है, शेष जमीन खोजने की तैयारी की जा रही है।