कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़सेहत

धमाका न्यूज 💥 त्योहार के दिनों में भी निर्बाध रही जिले में स्वास्थ्य सेवाएं, काफी लोगों की जानें बचाई गई, ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं भी दी गईं

हेल्थ सेंटर्स में गूंजती रही किलकारियां, फटाकों से जलने वालों का भी हुआ त्वरित उपचार,ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं भी दी गईं।

कवर्धा। एक ओर लोग अपने परिवार वालों के साथ त्योहार की खुशियां मना रहे थे , वहीं दूसरी ओर बहुत से स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवार से दूर अपनी ड्यूटी पूरा कर रहे थे। दीपावली के 5 दिनों के त्योहार में जिले में स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध जारी रही जिसका परिणाम है कि जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में 5 दिनों में लगभग 97 नॉर्मल व 19 सीजेरियन डिलीवरी हुईं। इसके अलावा अन्य सेवाएं भी जारी थीं।
इस विषय पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम राजपूत ने बताया कि इन 5 दिनों में जिला अस्पताल में 28 नॉर्मल डिलीवरी,19 सीजेरियन डिलीवरी, 808 ओपीडी, 145 आपातकालीन प्रकरण, 197 कैजुअल्टी, 20 एस एन सी यू, 2 बर्न प्रकरणों का उपचार हुआ। इसी प्रकार पंडरिया बीएमओ डॉ स्वप्निल तिवारी ने बताया कि विकासखण्ड में 16 नॉर्मल डिलीवरी, 393 ओपीडी, 52 आईपीडी, 1 बर्न केस व 5 माइनर ऑपरेशन किया गया। लोहारा विकासखण्ड बीएमओ डॉ संजय खरसन ने जकारी दी कि त्योहार के 5 दिनों में 15 डिलीवरी हुई हैं, 332 ओपीडी, 103 आई पी डी, 2 बर्न, 5 पॉइजनिंग, 1 सर्पदंश को उपचारित कर जान बचाई गई। कवर्धा विकासखण्ड बीएमओ डॉ सतीश चन्द्रवंशी ने बताया कि कवर्धा विकासखण्ड में 602 ओपीडी, 48 आई पी डी, 18 इमरजेंसी,12 डिलीवरी कराई गई। इसी प्रकार बोड़ला बीएमओ डॉ योगेश साहू ने बताया कि विकासखण्ड में 26 नॉर्मल डिलीवरी, 297 ओपीडी, 55 आई पी डी, 10 माइनर ऑपरेशन हुए हैं।

जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा अनवरत जारी रखने वाली सेवाओं में से है, यह सही है कि जब लोग परिवार के साथ त्योहार मना रहे होते हैं तब बहुत से लोग सेवाओं में डटे रहते हैं। चाहे देश के सिपाही हों, पोलिस टीम हो या मेडिकल टीम सबकी मेहनत और प्रयास सराहनीय होता है। श्री महोबे ने कहा कि त्योहार के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं सुचारू रहती हैं और यह नितांत जरूरी भी है। उन्होंने आशा जाहिर की है कि आगे भी स्वाथ्य टीम द्वारा इसी तरह से अपनी लगन का परिचय देते हुए लोगों की स्वास्थ्य सेवा को सुगम-सरल रखा जाएगा।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button