खेलछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज 💥 32 वा सब जूनियर नेशनल खो खो में छत्तीसगढ़ से निर्णायक के रुप सम्मलित हुए तरूण शुक्ला

रायपुर। पलटन सतारा महाराष्ट्र में आयोजित 29 अक्टूबर से 2नवम्बर 32 वा सब जूनियर नेशनल खो खो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से निर्णायक के रुप में सम्मिलित हुए तरूण शुक्ला को ग्रुप लीडर बनाया गया है जो कि 10 राष्ट्रीय निर्णायकों के दल का नेतृत्व कर रहे हैं। और प्रतियोगिता के दौरान अब तक 15 मैचों का सफलतापूर्वक खेल सपन्न करा चुके हैं। इसके साथ ही अनेकों राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता में अपने शानदार व कुशल निर्णय क्षमता से देश के सर्वश्रेष्ठ निर्णायकों की श्रेणी में नाम लिखा चुके हैं। पूर्व में तरुण शुक्ला, अल्टीमेट खो खो, खेलों इंडिया, जैसे महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भी निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button