कबीरधाम विशेषखास खबर

धमाका न्यूज़💥 अवकाश पत्र में चेतन दास साहू, स.शि.अंग्रेजी माध्यम ने शासकीय कार्य में देरी और मंद प्रक्रिया को बताया अवकाश का कारण

धमाका न्यूज़ सबसे अलग

कवर्धा! शहर के सबसे पुराने शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ चेतन दास साहू, सहायक शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) ने अपने 5.9.2022 के छुट्टी के लिए आवेदन पत्र संकुल प्रभारी आदर्श कन्या शाला को लिखे लिखे पत्र में बताया “शासकीय कार्य में देरी” और “मंद प्रक्रिया” को अहम बताया है! हैरत कि बात उनके द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र को स्वीकृत भी कर लिया गया है और उन्हें 1 दिन का अवकाश भी प्रदान कर दिया गया है!

अब सवाल यह उठता है कि परिवीक्षा अवधि में पदस्थ शासकीय प्राथमिक शाला के इस सहायक शिक्षक ने सीधे-सीधे शिक्षा विभाग पर उंगली उठा दी है, उन्होंने लिखित तौर पर कहा है कि शासकीय कार्य में देरी और मंद प्रक्रिया के कारण उनका काम नहीं हुआ है इसलिए उन्हें छुट्टी चाहिए! अब सवाल यह उठता है  “शासकीय कार्य में देरी और  मंद प्रक्रिया” का तात्पर्य क्या होता है? मंद प्रक्रिया क्या उनके द्वारा अपनाई गई या शिक्षा विभाग के द्वारा मंद प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है जिससे परेशान होकर शिक्षक ने 1 दिन का अवकाश लिया है.

बता दें कि उपरोक्त आवेदन पर उक्त शिक्षक को 1 दिन का अवकाश भी मिल गया, शायद किसी ने उनके द्वारा लिखित आवेदन को ध्यान नहीं दिया या पढ़ा नहीं या पढ़कर नजरअंदाज कर दिया! एक शिक्षक के द्वारा शिक्षा विभाग पर  सीधे सीधे आरोप लगाना बड़ा प्रश्न खड़ा कर रहा है!

एक और खास बात जहां आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है खासकर पंडरिया के स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक का अभाव है वहीं इस शिक्षक को हिंदी माध्यम स्कूल में पदस्थ किया जाना क्या दर्शाता है, कहे तो उक्त अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक को मुफ्त में यहां पगार दिया जा रहा है! हिंदी माध्यम स्कूल में अंग्रेजी माध्यम शिक्षक का क्या काम अर्थात बैठे बैठे तनख्वाह परोसे जा रहे हैं और किसी का ध्यान इस विद्यालय और शिक्षक पर नहीं है, परिवीक्षा अवधि में उक्त शिक्षक के द्वारा लिखित आवेदन पर या तो त्रुटि हुई है या सीधे-सीधे शिक्षा विभाग पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है अब इसका जवाब संबंधित ही देंगे देंगे!

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button