कवर्धा

धमाका न्यूज़✍️रक्षाबंधन खास; डीपीएस में एक विशेष प्रार्थना सभा एवं रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन के साथ रक्षाबंधन पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया।

कवर्धा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाराजपुर, कवर्धा में दिनांक 8 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।

सभा की शुरुआत रक्षाबंधन के महत्व को दर्शाने वाली प्रेरणादायक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसके पश्चात बच्चों द्वारा एक सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात, छात्राओं ने विद्यालय के ड्राइवर, कंडक्टर एवं सभी पुरुष कर्मचारियों की कलाई पर राखी बाँधकर, उन्हें सम्मान, अपनत्व और आभार का भाव अर्पित किया — जिससे विद्यालय परिसर में स्नेह, सहयोग और सद्भावना का वातावरण बन गया।
*इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा — कक्षा 9 और 10 की छात्राओं द्वारा बनाई गई तिरंगा राखियाँ लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचना, जहाँ उन्होंने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई एवं अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर उनका अभिनंदन किया।
यह क्षण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण, भावनात्मक एवं प्रेरणास्पद रहा, जिसने उनमें राष्ट्रसेवा, सम्मान और कृतज्ञता की भावना को प्रबल किया।
इसी अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कक्षा-स्तरीय रचनात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं — जिनमें बीजों, मसालों एवं सूखे फलों से राखी निर्माण, तिरंगा रंगोली, सैनिकों को पत्र लेखन एवं तिरंगा राखी तैयार कर उन्हें भेजने जैसे रचनात्मक कार्य शामिल रहे। विद्यार्थियों ने आवश्यक सामग्री स्वयं लाकर इन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ग्रेसिया एन फीग्रेड ने छात्रों की रचनात्मकता और भावनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना करते हुए कहा —
“ऐसे आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति, सृजनशीलता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हैं और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।”
यह संपूर्ण आयोजन विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत सार्थक, प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रहा।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button