छत्तीसगढ़पंडरियाविविध

धमाका न्यूज़✍️आज मुख्यमंत्री साय देंगे पंडरिया विधान सभा को करोड़ों की सौगात, विधायक भावना बोहरा करेंगी चुनावी वायदे पुरे, छात्राओं को महाविद्यालय से घर आने-जाने हेतु 5 निःशुल्क बस सेवा का मिलेगा लाभ।

मुख्यमंत्री श्री साय पंडरिया विधानसभा की महाविद्यायीन छात्राओं के लिए 5 निःशुल्क बसों का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ अभियान में सहभागिता और नारी शक्तियों के सम्मान समारोह में होंगे शामिल

पंडरिया 06 जुलाई 2025।
विदित हो कि पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने विधानसभा चुनाव में विधानसभा की महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए संचालित निःशुल्क बस सेवा का घोषणा की थी। इसी को पूरा करते हुए 06 जुलाई को 05 अतिरिक्त निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ कर रही है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इसके पूर्व भी पंडरिया विधायक श्रीमती बोहरा द्वारा 3 निःशुल्क बसों का संचालन किया जा रहा है जो यथावत जारी रहेगी। पिपरिया, पंडरिया, पांडातराई, कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को महाविद्यालय से घर आने-जाने हेतु इस निःशुल्क बस सेवा का लाभ मिलेगा। पंडरिया विधायक का लक्ष्य है कि 1000 बेटियों को इस सेवा का लाभ मिलें और वे शिक्षा ग्रहण करके अपने सपनों को पूरा कर सकें, जिन क्षेत्र में उनकी रूचि हैं उन क्षेत्रों में सफलता अर्जित करके अपने परिवार, कबीरधाम जिला, पंडरिया विधानसभा और छत्तीसगढ़ सहित हम सभी का नाम रोशन करें।

निःशुल्क बस सेवा के लिए पंजीयन शुरू

पंडरिया विधायक ने बताया कि इस बस सेवा का लाभ लेने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और छात्राएं अपने नजदीकी जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) में संपर्क करके पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं और उसमें पूछी गई जानकारी को अंकित करके पुनः उसी केंद्र में जमा करना होगा जहाँ से उनका पंजीयन पूर्ण कर पहचान पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंडरिया विधानसभा की उन सभी नारी शक्तियों को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, खेल, व्यवसाय, जनजागरुकता, सशक्तिकरण एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए बहुत सी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर उन्हें प्रोत्साहित किया है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button