कवर्धा

धमाका न्यूज़✍️पुलिस की ताबड़तोड़ धरपकड़; 32 पौव्वा देसी मदिरा की बोरी के साथ एक और अवैध शराब बेचने वाला दबोचा गया

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा पु से) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कवर्धा पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं सतत निगरानी के दौरान अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना कवर्धा क्षेत्र में गुप्ता पारा निवासी व्यक्ति द्वारा चोरी-छिपे शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। 2 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शराब से भरी बोरी लेकर रायपुर-राजनांदगांव बायपास तिराहा की ओर जा रहा है।

सूचना मिलते ही थाना कवर्धा के सहायक उप निरीक्षक बंदे सिंह मेरावी अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। बताई गई जगह पर घेराबंदी कर संदिग्ध हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसका नाम अनिल गुप्ता उर्फ पप्पू पिता दशरथ लाल गुप्ता उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 14, गुप्ता पारा, कवर्धा होना पाया गया।

आरोपी के पास रखी गई प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर 180-180 मिली क्षमता वाली सीलबंद कांच की शीशियों में भरी 32 पाव देशी प्लेन मदिरा, कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर, जिसकी कीमत लगभग 2560 रुपये आंकी गई, बरामद की गई। शराब के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

थाना कवर्धा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 287/2025 धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला कायम कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कवर्धा से सहायक उप निरीक्षक – बंदे सिंह मेरावी, आरक्षक – धर्मेन्द्र सिंह, संतोष बांधेकर का विशेष योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार, नशे की तस्करी और ऐसे तत्वों की हर गतिविधि पर सख्त निगरानी रख रही है। पुलिस आमजन से प्राप्त हर सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। यह स्पष्ट चेतावनी है कि अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button