धमाका न्यूज़💥 पंडरिया इलाके के खरहट्टा से कुंडा मार्ग पुरी तरह स्वाहा, क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर की उदासीनता से लोगों में फूट रहा गुस्सा
पंडरिया। पंडरिया विकासखंड के ग्राम खरहट्टा से कुंडा मार्ग की हालत देखने लायक हो गई है, लोग इस भयानक मार्ग पर चल भी नहीं पा रहे हैं, जगह-जगह गड्ढे और पानी से लबालब भरे सड़क में लोगों का चलना दूभर हो गया है। पैदल तो क्या लोग वाहनों से भी इस मार्ग में नहीं चल पा रहे हैं। विगत 4 साल से विधायकी कर रही ममता चंद्राकर के कामकाज पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
जी हां कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के ग्राम खरहट्टा से कुंडा मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि क्षेत्रवासी इस सड़क में चलना मुनासिब नहीं समझते, पैदल चलना तो दूर वाहनों से भी इस मार्ग में आवाजाही करने में तकलीफ होने लगी है, पूरे मार्ग भर गड्ढे ही गड्ढे और पानी से सराबोर है या मार्ग। क्षेत्र की विधायक ममता चंद्राकर ने आज तक इस मार्ग पर ध्यान नहीं दिया। लोग अनेकों बार इस मार्ग की सुधार और निर्माण की बात करते रहें लेकिन विधायक ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया, हालात यह है कि इस मार्ग पर आवाजाही परेशानी का सबब बन चुकी है।
बता दे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत विगत 3 वर्ष पहले यह मार्ग बनाए गए थे, जिसके बाद यह मार्ग गुणवत्ताहीन होने की वजह से चरमरा गई है, पूरी तरह खत्म हो चुकी है और कीचड़ और गड्ढों से सराबोर होने की वजह से लोगों के लिए यह आवाजाही का मार्ग पूर्णतः अवरुद्ध हो चुका है।
सत्तासीन कांग्रेस की क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर के काम काज का आंकलन किया जाए तो यह मार्ग ही उनके पूरे कार्यकाल को पुख्ता करते हैं। यह मार्ग बताता है कि विधायक ममता चंद्राकर ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों में विधायक के प्रति गहरा आक्रोश उमड़ पड़ा है।