धमाका न्यूज़✍️विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्यों को निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें: डॉ. वीरेन्द्र साहू

विद्यार्थियों को बांटी गई पाठ्यपुस्तक, सायकल, स्कूल में वॉटर कूलर प्यूरीफायर की घोषणा
कवर्धा। नए शिक्षा 2025-26 के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को ग्राम झलमला में संचालित शासकीय हाई एवं हायर सकेण्डरी स्कूल में शाला प्रवेशात्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन चंद्रवंशी, उप सरपंच श्रीमती इन्द्राणी चंद्रवंशी, असवान साहू, अश्विनी शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, प्रवीण ठाकुऱ, उमेश्वर साहू, ईश्वरी चंद्रवंशी, हीरा चंद्रवंशी सहित गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डॉ. वीरेन्द्र साहू द्वारा जहां स्कूल के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया वहीं उन्हें शासन की योजना के तहत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक तथा स्कूल की पात्र छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरित की। वहीं मुख्य अतिथि ने स्कूल में विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने वॉटर कूलर प्यूरीफायर लगवाने की घोषणा की। इस अवसर मुख्यअतिथि डॉ. वीरेन्द्र साहू ने विद्यार्थियों को नए शिक्षा सत्र की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज इस शाला प्रवेश उत्सव के पावन अवसर पर आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह दिन विशेष है, क्योंकि आज से न सिर्फ एक नया शैक्षणिक सत्र आरंभ हो रहा है, बल्कि हमारे कई विद्यार्थी नई कक्षा और नए जीवन चरण में प्रवेश कर रहे हैं, खासकर वे जो अब हाई स्कूल के छात्र बन गए हैं। उन्होने कहा कि हाई स्कूल में प्रवेश सिर्फ एक और कक्षा में जाना नहीं है, यह एक नई जिम्मेदारी और नए सपनों की शुरुआत है। यही वह समय होता है जब छात्र अपने जीवन के लक्ष्यों की ओर गंभीरता से सोचने लगते हैं। यही वह उम्र है जब आदतें बनती हैं, दिशा तय होती है, और भविष्य की नींव डाली जाती है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से शाला आने और बेहतर ढंग से पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रेरित किया।