कबीरधाम विशेष

धमाका न्यूज़✍️महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कबीरधाम द्वारा बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल

कवर्धा, 1 जुलाई 2025। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कबीरधाम द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत 01 जुलाई से 05 जुलाई 2025 तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुंडा एवं कन्छेटा में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति  सुखचंद भास्कर, जनपद सदस्य श्रीमती अंबिका गोलू गोस्वामी, ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच श्री हरेन्द्र चंद्राकर, पंच प्रभु सिंगरोल एवं चैतन्य सोनी, स्कूल के प्राचार्य गुरदीप सिंह मक्कड़, प्रधान पाठक मोहन सिंह राजपूत, शिक्षक कलिराम चंद्राकर, परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी, जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती सरिता साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उद्बोधन में सुखचंद भास्कर ने बेटियों की सुरक्षा को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि जब तक समाज में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और समान अधिकार सुनिश्चित नहीं होते, तब तक समग्र विकास की कल्पना अधूरी है। सरपंच श्री हरेन्द्र चंद्राकर ने भी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे प्रशिक्षणों को अत्यंत आवश्यक बताया।
प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन कुंडा में 100 एवं कन्छेटा में 204 बालिकाओं ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन बालिकाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस के श्री आकाश राजपूत, जो कराते के मास्टर ट्रेनर भी हैं, द्वारा आत्मरक्षा के विविध तकनीकी गुर सिखाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं की जानकारी परियोजना अधिकारी  बृजेश सोनी द्वारा दी गई। आभार प्रदर्शन महिला संरक्षण अधिकारी सुश्री नितिका डड़सेना द्वारा किया गया।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button