कवर्धा
धमाका न्यूज़✍️डीपीएस में सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम उत्कृष्ट रहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।
कक्षा 12 के टॉपर्स:
मैमूना आलिया परवीन – 91%
गुलशन बानो – 85%
हिमांशु नायक – 82%
कक्षा 10 के टॉपर्स:
वंशिका चंद्रवंशी – 89%
पीयूष वर्मा – 84%
रागिनी महानंद – 84%
सभी विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के निदेशक शिव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल एवं विजय गुप्ता, विद्यालय के प्रिंसिपल ग्रेसिया फिग्रेड और शिक्षकगण सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।